Spread the love

पुराने समय से ही परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्रों ने हमेशा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है इसी के क्रम में साथी अध्यापकों के माध्यम से पता चला कि प्रा0 वि0 भगवानपुर हर्रैया सतघरवा के छात्र बुलंद कुमार का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में अध्ययन करने हेतु हुआ है जिससे सभी अध्यापक साथियों ने भगवान पुर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित बच्चे को बधाई दी। बुलंद कुमार का चयन सभी अध्यापकों सहित पूरे बेसिक शिक्षा परिवार को गौरवान्वित गौरवान्वित कर देने वाला क्षण है। हमेशा से ही परिषदीय विद्यालय के छात्र व गुरुजी प्रतिभा के धनी रहे हैं बेसिक विद्यालयों की लोकप्रयिता इसीलिए समस्त अभिभावकों में सैकड़ों वर्षों से बनी हुई है और बनी रहेगी।

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें