पुराने समय से ही परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्रों ने हमेशा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है इसी के क्रम में साथी अध्यापकों के माध्यम से पता चला कि प्रा0 वि0 भगवानपुर हर्रैया सतघरवा के छात्र बुलंद कुमार का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में अध्ययन करने हेतु हुआ है जिससे सभी अध्यापक साथियों ने भगवान पुर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित बच्चे को बधाई दी। बुलंद कुमार का चयन सभी अध्यापकों सहित पूरे बेसिक शिक्षा परिवार को गौरवान्वित गौरवान्वित कर देने वाला क्षण है। हमेशा से ही परिषदीय विद्यालय के छात्र व गुरुजी प्रतिभा के धनी रहे हैं बेसिक विद्यालयों की लोकप्रयिता इसीलिए समस्त अभिभावकों में सैकड़ों वर्षों से बनी हुई है और बनी रहेगी।