कोहली की वापसी के चलते शुभमन गिल हुए बाहर, जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं यसस्वी जायसवाल, दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया के पक्ष में रहा. देखा जाए तो यसस्वी जायसवाल इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से इस समय आग की तरह रन निकल रहे हैं। उधर दुबे को भी युवराज सिंह का रूप बताया जा रहा है जिस तरह से शिवम दुबे ने पिछले मुक़ाबले में छक्के उड़ाए हैं उससे लग रहा है कि वो टीम में युवराज सिंह की कमी को पूरा कर देंगे। शिवम दुबे की स्लो गेंद के भी सब दीवाने हैं जिस पर बल्लेबाज नाकाम साबित हो रहे हैं। क्या भारत इस बार का T 20 वर्ल्ड कप जीत जाएगा कमेंट जरूर करें।
