Most IMP / URGENT / व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित
समस्त BSA / BEO / DC / SRG – ARP / शिक्षकगण / कृपया विशेष ध्यान दें :
आप सभी अवगत हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल माध्यमों से शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी बनाये जाने के दृष्टिगत प्राथमिकता पर 3 कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है :
- परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ 209863 टेबलेट का वितरण ।
- प्रथम चरण में 18381 उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट / कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना ।
- प्रथम चरण में 880 विकास खण्ड में ICT लैब की स्थापना ।
उक्त के सम्बन्ध में विस्तृत SOP ( Standard operating procedure ) संलग्न कर आपके उपयोगार्थ प्रेषित किया जा रहा है । आपसे अपेक्षा है कि SOP का विधिवत अध्ययन करें एवम अपने समस्त सहयोगियों के साथ प्रत्येक बिंदु पर गहन विचार विमर्श करते हुये अनुपालन सुनिश्चित करें ।
डिजिटल संसाधनों की सुरक्षा , संरक्षा के साथ ही शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के माध्यम से सुनिश्चित करना है कि –
➡️ कैसे प्रभावी एवम रुचिकर शिक्षण , गतिविधि एवम प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण , शिक्षक – प्रशिक्षण , लेसन प्लान , बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से कक्षा – कक्ष का रूपान्तरण किया जा सके ।
➡️ कैसे बच्चों को प्रैक्टिस के अधिक अवसर उपलब्ध कराते हुये adaptive & personalized learning करायी जा सके ।
➡️ कैसे पूरी शिक्षा प्रणाली को आउटकम आधारित बनाते हुये एक नयी कार्य संस्कृति का सृजन करते हुये बच्चों को अवसर की समता के सशक्त उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें ।
➡️ कैसे administrative tasks को efficiently & effectively समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके ।
इन डिजिटल संसाधनों के द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म ( DIKSHA , SWIFT CHAT , KHAN ACADEMY, EMBIBE आदि) एवम ख्यातिलब्ध संस्थाओं यथा – IIT गांधीनगर के माध्यम से उत्कृष्ट शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है ।
उक्त के सम्बन्ध में समस्त हितधारकों को समय – समय पर ऑनलाइन एवम ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा तथा यूजर मैनुअल भी उपलब्ध कराए जायेंगे ।
इस कार्य में आपका व्यक्तिगत ध्यान एवम प्रभावी पर्यवेक्षण , अनुश्रवण अत्यावश्यक है । विभाग स्तर से आपके उपयोगार्थ महत्वपूर्ण data insights भी समय – समय पर उपलब्ध कराए जायेंगे जिससे कि लक्षित हस्तक्षेप सुनिश्चित किये जा सकें ।
आज्ञा से ,
महानिदेशक , स्कूल शिक्षा ।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें
विषय- शिक्षा वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट (SAAR SHIKSHA Annual Academic Report) बेसलाइन सर्वेक्षण कराने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक सूच्य है, कि शिव नाडर फाउण्डेशन के द्वारा शिक्षा वार्षिक शैक्षणिक बेसलाइन सर्वेक्षण कराने हेतु दिनांक 16 से 21 नवंबर 2023 तक होना निर्धारित है। उक्त सर्वेक्षण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डो से 100 (67 स्मार्ट क्लास सहित एवं 33 स्मार्ट रहित) विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमे प्रत्येक विद्यालय से कक्षा-1 व कक्षा-2 के 15-15 बच्चों का सर्वेक्षण होना है एवं जिसका सर्वेक्षण पत्र तथा जिले में kyan युक्त प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों हेतु टीचिंग प्लान (विद्यालयों की सूची सहित) बी०आर०सी० पर उपलब्ध करा दिया गया है।
उक्त सर्वेक्षण सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षक संकुल के द्वारा कराया जाना है। अतः उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित सर्वेक्षण प्रपत्र आवंटन कराने के उपरान्त सर्वेक्षण का कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करे, एवं दिनांक 22 नवंबर 2023 तक सर्वेक्षण प्रपत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) के पास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
नोट- सर्वेक्षण से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी हेतु जिला समन्वयक शिव नाडर फाउण्डेशन से सम्पर्क करें।
नाम- श्री मिर्ज़ा शिरान
मो०न०- 9026305804
संलग्नक सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की सूची।
-आज्ञा से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बलरामपुर