पुरानी पेंशन बहाली की माँग अब जनांदोलन बनती जा रही है। संयुक्त संघ अब महाहड़ताल की तैयारी में हैं इसके लिए आंदोलन बैठक चलाकर सहमति पत्र भरवाए जा रहे हैं। रेलवे के 99 प्रतिशत कर्मचारी इस महाहड़ताल के पक्ष में है और भी कर्मचारी इसके पक्ष में है प्रत्येक जनपद में इस महाहड़ताल के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाये जा रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच कोई भी कमी इस महाहड़ताल में नहीं छोड़ना चाह रहा है और सभी कर्मचारी इस महाहड़ताल के लिये तैयार हैं जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद और प्रबल हो जाएगी।