समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,जनपद- बलरामपुर ।जिला क्षय रोग अधिकारी, बलरामपुर द्वारा अपने पत्र सं०ः एन0टी0ई0पी0/2023-24 /417 दिनांकः 13.12.2023 द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर में टी०बी० से सम्बन्धित जागरूकता हेतु समस्त जूनियर विद्यालयों में टी०बी० संबधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। साथ ही अनुरोध किया गया है कि टी०बी० जागरूकता कार्यक्रमों में सुपरवाईजरों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करे।अस्तु उक्त के दृष्टिगत आप समस्त को निर्देशित किया जाता है कि टी०बी० जागरूकता कार्यक्रमों में नियमानुसार सम्बन्धित सुपरवाईजरों को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।