ब्लॉक हर्रैया सतघरवा के कम्पोजिट विद्यालय फटवा में धूम-धाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। ब्लॉक के 267 विद्यालयों में से इस विद्यालय को PM श्री विद्यालय के लिए चयनित किया गया है। PM श्री में चयनित होने से विद्यालय में सुविधाएं बढ़ेगी और पठन पाठन में और अधिक सुधार हो सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रह्लाद कुमार जी ने बताया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ सहायक अध्यापक श्री प्रेम चंद सोनकर व श्री उमेश कुमार तथा शि0 मि0 श्रीमती किरण शुक्ला जी ने लगातार मेहनत करते हुए बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद के लिए तैयार किया है।

कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सियाराम वर्मा जी ने खेलकूद व विद्यालय के निपुण बच्चों को पुरुष्कार वितरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने ग्राम प्रधान श्री रवि कुमार यादव जी से इसी तरह आगे भी अच्छे सहयोग कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित ARP श्री सत्य प्रकाश पाठक जी व श्री विवेकानंद अवस्थी जी ने कार्यक्रम व विद्यालय के पूरे स्टाफ की प्रशंसा की श्री विवेकानंद अवस्थी जी ने पद्य के जरिये अध्यापकों के कार्यों को विस्तार से समझाया । कार्यक्रम में नोडल संकुल शिक्षक श्री रीनू कुमार व पिरामिल फाउंडेशन से प्रिया जी भी उपस्थित रहीं।नोडल संकुल शिक्षक श्री रीनू कुमार जी ने सरकारी विद्यालयों की उपयोगिता के विषय मे अभिभावकों को समझाया। ग्राम प्रधान श्री रवि कुमार यादव ने भी बच्चों को पुरष्कृत किया।

NICE