4 वर्षीय पाठ्यक्रम में अब एक नया कोर्स भी शामिल हो गया है। जो कि पहले एक वर्ष तथा दो वर्ष की हुआ करती थी। सत्र 2024-25 में B.ed कोर्स को चार वर्षीय कर दिया गया है, इसके पहले की एक वर्षीय तथा दो वर्षीय B.ed भी मान्य रहेंगी। जिन छात्रों ने 2023-24 में प्रवेश लिया है उनके लिए पूर्ववत दो वर्षीय पाठ्यक्रम रहेगा। देखा जाए तो B.ed भारतीय युवाओं में अध्यापक बनने के लिए बहुत ही लोकप्रिय पाठ्यक्रम है इससे उच्च प्राथमिक विद्यालयों से लेकर DIET प्रवक्ता बनने तक के रास्ते खुल जाते हैं। सुनने में आ रहा है कि चार वर्षीय पाठ्यक्रम में कक्षा 12 उत्तीर्ण होते ही प्रवेश लिया जा सकेगा। जिन लोगों को अपना कैरियर अध्यापक के रूप में। बनाना है वे कक्षा 12 के पश्चात ही अध्यापकीय पठन पाठन के पैतरे 4 वर्ष तक सीख पाएंगे।

चार वर्ष का का पाठ्यक्रम होने से एक फायदा यह भी रहेगा कि 3 वर्षीय स्नातक के बाद 2 वर्षीय B.ed करने में 5 वर्ष का समय लगता था किंतु अब स्नातक व B.ed चार वर्ष में ही कम्प्लीट हो जाएंगे। इस कोर्स का क्रेज फ़िलहाल युवाओं में कभी कम होने वाला नहीं है ऐसी संभावना प्रतीत हो रही है।