विषयः- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की दिनांक 22-02-2024 से 09-03-2024 के मध्य आयोजित परीक्षा की ऑनलाइन मॉनीटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के सूचारू रूप से संचालन के लिए कम्प्यूटर सेट व यू०पी०एस० उपलब्ध कराने के राम्बन्ध में।

महोदय,

आप अवगत हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा दिनांक 22-02-2024 से 09-03-2024 के मध्य वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करने हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त आयोजित की जाने वाली परीक्षा को ऑनलाइन मॉनीटरिंग के माध्यम से नकलविहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम के सूचारू संचालन के लिए निम्नलिखित विन्दुओं पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें :-

  1. अपने मण्डल द्वारा संलग्न सूची (संलग्नक-1) के अनुसार कियाशील कम्प्यूटर सेट व यू०पी०एस० (न्यूनतम क्षमता-01-KVA) उपलब्ध कराया जाय, जिसमें यह सुनिश्चित करा लिया जाये कि यदि एक कम्प्यूटर सेट में दो जनपदों के परीक्षा केन्द्रों की सूचना हो तो उसे गण्डल स्तर पर ही फीड कराकर उपलब्ध कराया जाय। मण्डल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले कम्प्यूटर सेट की

विशिष्टताएं निम्न्वत होनी चाहिए :- i) किसी भी दशा में लैपटॉप न भेजा जाय।

ii) कम्प्यूटर सेट-Windows-10 (i-5, SSD-256 GB) एवं जेनरेशन 11th का होना चाहिए। iii) किसी भी दशा में गॉनीटर-19 इंच से कम का नहीं होना चाहिए।

iv) प्रोसेसर- रैम 16 GB से कम नहीं होना चाहिए।

v) कम्प्यूटर सेट में अनिवार्य रूप से MS Office होना चाहिए। vi) UPS की क्षमता 01-KVA से कम नहीं होना चाहिए तथा कियाशील होना चाहिए।

  1. मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों द्वारा यह भी परीक्षण कर लिया जाय कि अपने अधीनस्थ जनपदों के कम्प्यूटर सेट (i-5, SSD-256 GB) में समस्त परीक्षा केन्द्रों की फीडिंग शत-प्रतिशत करा ली गयी है तथा ऑनलाइन मॉनीटरिंग हेतु नेटवर्क कनेक्टीविटी ठीक है। साथ ही यह भी चेक कर सुनिश्चित करा लिया जाय कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में उसके प्रत्येक परीक्षा कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं अन्य संवेदनशील केन्द्रों पर लगाये गये समस्त सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं वायस रिकॉर्डर पूर्ण रूपेण कियाशील हैं। जनपद में परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सी०सी०टी०वी० कैमरों का विवरण निम्न् प्रारूप 1, 2 व 3 पर उपलब्ध करायें :-

Leave a Reply