जनपद बलरामपुर के सहायक श्रमायुक्त ने आदेश करते हुए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अटल आवासीय विद्यालयों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों की प्रवेश परीक्षा हेतु 10-10 आवेदन पत्र उपलब्ध कराए हैं। प्रत्येक वर्ष अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु कक्षा 6 के लिए 140 कक्षा 9 के लिए 140 सीटों पर ऐसे बच्चों का प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है जिनके पिता अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निर्माण श्रमिक कर रूप में पंजीकृत हों।

अटल आवासीय विद्यालय ग्राम सिसवा तहसील मनकापुर जनपद गोंडा में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर हैं। सभी खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारियों को 10-10 आवेदन पत्र दिए जा रहे हैं जिन्हें पात्रों को प्राप्त करके दिनाँक 15 जनवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 तक श्रम विभाग कार्यालय नीलकोठी सिविल लाइन बलरामपुर में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा आदेश।

Leave a Reply