वित्तीय सत्र 2024-25 हेतु आज दिनांक 01 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय बजट प्रस्तुत किया गया. बजट में इस सत्र हेतु पिछले सत्र के मुकाबले रूपये 2,97,328 (दो लाख सत्तानवे हजार तीन सौ अट्ठाइस) करोड़ रूपये का विस्तार किया गया है, इस प्रकार पिछले सत्र की धनराशि जो रूपये 44,90,486 (चवालीस लाख नब्बे हजार चार सौ छियासी) करोड़ थी अब सत्र 2024-25 में 47,65,768 (सैतालीस लाख पैंसठ हजार सात सौ अड़सठ) करोड़ रूपये होने की उम्मीद है. देखें वित्तीय बजट 2024-25 का सारांश दिए गए पीडीऍफ़ में