भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 19 नवम्बर वर्ल्ड कप के फाइनल का परिणाम भला कौन भूल सकता है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन किसी ब्लैक डे से कम नहीं था। क्योंकि उनके चहेते खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम जिसने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था, जिसका हार पाना कतई असम्भव लग रहा था, न जाने किसकी नजर उसे लगी कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अपने ही घर मे कमजोर दिख रही ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई।

अब फिर से भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुची है। जी हाँ जो अभी आपने पढ़ा वह एकदम सच है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार यह मुकाबला अंडर 19 टीमों के खिलाड़ियों के मध्य खेला जाना है। ज्ञात हो कि वर्ल्डकप के सेमीफाइनल के साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई है वो मैच हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

टीमें भले ही छोटी है किंतु क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं बिल्कुल उतनी ही बड़ी हैं जितनी कि बड़ी टीम के लिए थीं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप उठायेगी या नहीं। धन्यवाद