गत दिनों से जनपद बलरामपुर में दो बहु चर्चित टीमों के मध्य क्रिकेट मैचों ने धूम मचा रखी है। क्षेत्र में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके जबर्दस्त ख़िलाडियो से सजी याकूब एकादश और अध्यापकों से सजी बेसिक वारियर्स की टीम के मध्य इस वर्ष कई मुक़ाबले खेले गए हैं और आगे भी मुकाबले खेले जाने है। याकूब जी ने नौजवान खिलाड़ियों को कई वर्षों से अपने लाजवाब क्रिकेट मैनेजमेंट से एक टीम के धागे में पिरो रखा है। बेसिक वारियर्स की टीम इसी वर्ष याकूब जी के सम्पर्क में आई और अब याकूब एकादश तथा बेसिक वारियर्स के मध्य मुकाबले खेले जाने का बेहतरीन दौर शुरू हो गया है। पिछले 8 मुक़ाबलों में अभी याकुब एकादश का पलड़ा बहुत भारी है क्योंकि उनके तरकश में एक से एक बेहतरीन तीर हैं फिर भी बेसिक वारियर्स बीच बीच मे जर्दस्त वापसी करते हुए मुकाबलों को एकतरफा नहीं जाने दे रही है। पिछले 3 मुकाबलों में से बेसिक वारियर्स ने 2 मुकाबले अपने नाम किये हैं जबकि अभी भी बेसिक वारियर्स के कुछ स्टार खिलाड़ी टीम में जुड़ नहीं पाए हैं। टीम में ओम और देवेंद्र के जुड़ने से बेसिक वारियर्स का आत्मविश्वास अब सातवें आसमान पर है। 5 मुकाबलों में लगातार हारों के चलते बेसिक वारियर्स काफी ज्यादा शदमें में थी किन्तु 2 कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करने पर अब टीम अपने पुराने आत्म विश्वास को वापस पा चुकी है। जल्द ही बेसिक वारियर्स और याकूब एकादश के मध्य और भी आयोजन देखने को मिलेंगे और दर्शको को निराशा हाथ नहीं लगेगी।

देखें गत दो मैचों के स्कोर कार्ड