friends, हमारी आय हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। हमारी आर्थिक स्थिति हमारी कमाई पर निर्भर करती है। किंतु यदि अपनी आय का हिसाब न रखा जाए तो आय हमारे काम नहीं आएगी ये कब कहाँ खत्म हो गयी पता ही नहीं चलेगा। अतः दैनिक व्यय कैलक्यूलेटर हमारी मदद करेगा हमारी आय और खर्च का हिसाब रखने में, प्रायः हम लोग डायरी में अपना हिसाब रखते हैं किंतु मोबाइल के आने से हम अपने खर्च का हिसाब हमेशा अपने पास रख सकते है।
कैलक्यूलेटर को बहुत ही आसान बनाया गया है। इसमें आपको महीने का आरम्भिक बैलेंस भरना है। धन व्यय करने की दिनाँक भरनी है और जो सामग्री क्रय की है अर्थात जिस कार्य हेतु धन खर्च किया गया है उसका विवरण और कितनी धनराशि व्यय हुई उस कार्य हेतु यह दर्शाना है। इतनी कम डिटेल देते ही यह कैलक्यूलेटर अब आपके पास कितनी धनराशि बची है उसकी गणना कर देगा जिससे हम आगामी योजना उपलब्ध धन से बना सकें और व्यय तथा आय का ब्यौरा हमेशा अपने पास रखकर जीवन को बेहतर बना सकें।
इस कैलक्यूलेटर को WPS एप्प में खोला जाएग। यह कैलक्यूलेटर प्रयोग करना एकदम आसान है आप इसे नीचे दी जा रही एक्सेल शीट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें कैलक्यूलेटर को डाउनलोड
