सर्वेश के बल्ले से निकला तुफानी शतक, बेसिक वारियर्स B ने दर्ज की होली महाआयोजन में भव्य जीत, राज और भोला के बीच हुई बेसिक वारियर्स इतिहास की सबसे बड़ी 150 रन की साझेदारी, राज और सुधांशु के नाम भी पचासे, मुख्य अतिथि श्री तुलाराम गिरी, विशिष्ट अतिथि श्री उमेश चंद, श्री राजेन्द्र गुप्ता ने महाआयोजन की दी बधाई, टीम कोच बलवीर सिंह सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हुए खुश
लंबे समय से सोशल मीडिया पर वायरल होली मिलन महाआयोजन के अंतर्गत आज रविवार 17 मार्च को बलरामपुर स्थित नरकटिया मैदान में आज बेसिक वारियर्स A बनाम बेसिक वारियर्स B के मध्य T/20 क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया।
मुकाबला प्रातः 7:30 बजे शुरू हो गया जिसमें A टीम के कप्तान विनोद तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में पिच पर उतरे घातक बल्लेबाज देवेंद्र और भानु ने शुरुआत से ही अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए और अशोक गौतम के पहले ओवर में एक गगन चुम्बी छक्के की मदद से 9 रन बना दिये। इसके बाद बाएं हाथ के गेंदबाज चन्द्रमोहन ने देवेंद्र को कवर्स पर खड़े अशोक गौतम के हाथों लपकवा दिया। देवेंद्र 18 (8) रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अच्छी शरुआत के चलते भानु भी सचिवेंद्र की गेंद पर विकेट कीपर रिज़वान का शिकार बन गए। इसके बाद पिच पर उतरे लम्बी रेस के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुधांशु ने सभी गेंदबाजो की जमकर खबर ली और उनका बखूबी साथ निभाया खूंखार बल्लेबाज रवि कर्दम ने इन दोनों ने जबरदस्त 50 से ऊपर रनों की साझेदारी की 34 रनों के योगदान देने के बाद रवि कर्दम सर्वेश का शिकार बने। कप्तान रीनू कुमार ने गेंदबाजी करते हुए अश्वनी और आशीष राठौर को अपना शिकार बनाया। ओम सर्वेश ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की पंकज सिंह ने अंतिम ओवर्स में अच्छी हिट लगाते हुए मात्र 11 गेंदों में 21 रन जड़ दिए उन्हें चन्द्रमोहन ने अपना शिकार बनाया। इस प्रकार सुधांशु के नाबाद 54 गेंदों के 88 रन को बदौलत बेसिक वारियर्स A ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रनों के विशाल स्कोर बनाया।
मुख्य अतिथियों के स्वागत अभिभाषण के पश्चात दूसरी पारी शुरू हुई।
बेसिक वारियर्स B टीम की शुरुआत बेहद लड़खड़ाई हुई रही सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे सर्वेश और अंकुर सिंह में से अंकुर सिंह जल्द आउट हो गए इसके बाद ओम भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए रिज़वान ने एक गगनचुम्बी छक्का जरूर लगाया लेकिन वो भी विकेट कीपर पंकज सिंह के हाथों लपके गए और मात्र 22 रन के स्कोर पर ही टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। खेमे में एकदम निराशा दौड़ गयी थी। लेकिन अब मैदान में उतरे राज जिन्होंने एक छोर से सर्वेश का साथ निभाया दोनों के बीच 150 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी हुई जिसमें सर्वेश ने अपना एकमात्र T-20 शतक भी जड़ा बेसिक वारियर्स के इतिहास में महाआयोजन में शतक जड़ने वाले वो प्रथम खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 5 चौकों व 13 गगनचुम्बी छक्कों की बदौलत मात्र 53 गेंदों में 113 रन बनाकर मैच अपने पाले में खींच लिया। उनका साथ निभाते हुए राज ने भी मात्र 37 गेंद में 54 रन बनाकर फतेह में अपना अमूल्य योगदान दिया । सर्वेश को आशीष राठौर ने और राज को अश्वनी ने आउट किया। मैच में सबसे महंगा ओवर ओमवीर का रहा जिसमे सर्वेश ने 5 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए। ओमवीर ने कवर्स पर दो बेहतरीन कैच भी पकड़े थे जिसकी मदद से अंकुर सिंह और ओम बिना किसी निजी स्कोर के पवेलियन लौट गए थे।
अंतिम 5 ओवर में 40 रन चाहिए थे किंतु काकू और भोला जल्दी आउट हो गए लेकिन जल्दी रन बनाकर वो अपना काम कर गए थे । इसके बाद अशोक गौतम ने लगातार एक गगनचुम्बी छक्का व एक दनदनाता चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस प्रकार बेसिक वारियर्स B ने होलिमिलन महाआयोजन का मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मुकाबले के मैन ऑफ द मैच सर्वेश को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विनिंग ट्रॉफी कप्तान रीनू कुमार व उनकी टीम को और रनर ट्रॉफी कप्तान विनोद व उनकी टीम को दी गयी। मुकाबले में आये मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने महाआयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मुकाबले आगे भी होते रहने चाहिये। पूरे मैच में राजा भाई ने अपनी कमेंट्री का जादू बिखेरा पवन जी ने स्कोरिंग की तथा याकूब जी ने व्यवस्था में साथ दिया। सभी को महामुकाबले के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
इसके बाद हार जीत को भुलाकर सभी उपस्थित खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली और आपसी एकता और भाईचारे का परिचय दिया। ऐसे ही महाआयोजन यह सुसंगठित, सुव्यवस्थित, अनुशाशित टीम आगे भी करती रहेगी और दर्शकों को मनोरंजन के साथ खेल के प्रति सम्मान और समर्पण का भाव देखने को मिलता रहेगा।
धन्यवाद
