जनपद बलरामपुर। गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने में बाजी मारी है। आइये जानते हैं अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर किन बच्चों को हुआ चयन।
रिजल्ट देखने हेतु लिंक कक्षा 6
रिजल्ट देखने हेतु लिंक कक्षा 9
- ब्लॉक हर्रैया सतघरवा के प्रा0 वि0 गनवरिया खुर्द से कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र यश ओझा
- ब्लॉक रेहरा बाजार के प्रा0 वि0 भगवानपुर ग्रांट से छात्रा हिमांशी वर्मा का
- ब्लॉक तुलसीपुर के प्रा0 वि0 तुलसीपुर दक्षिणी से छात्र दीपक जायसवाल का
- ब्लॉक रेहरा बाजार के प्रा0 वि0 रेहरा बाजार प्रथम से छात्र कु0 नेहा का
दीपक जायसवाल

कु0 नेहा

गुरुजनों ने बच्चों के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर यह सूचना दी। सभी गुरुजनों ने बच्चों व उनके अद्यपको को बधाइयां दी।