विषयः-“काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” के आयोजन के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
उपर्युक्त विषयक मुख्य सचिव, संस्कृति अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-286/2024/ 2219 / चार-2024-1835998 दिनांक 02 अगस्त, 2024 (संलग्नक-1) का सन्दर्भ करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं।
2- तत्क्रम में अवगत कराना है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता हेतु क्रियान्वयन किया गया था। योजना को मूर्त रूप देने हेतु क्रांतिकारियों द्वारा शाहजहाँपुर में बैठक आहूत की गई और इस बैठक में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार से खजाना प्राप्त करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक दल के प्रमुख सदस्य क्रांतिकारी शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी ने 9 अगस्त, 1925 को सहारनपुर से आकर लखनऊ के काकोरी रेलवे स्टेशन पर आठ डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींच कर रोका। क्रांतिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद चन्द्रशेखर आजाद व अन्य सहयोगी क्रांतिकारियों ने ट्रेन पर धावा बोलकर अंग्रेजी खजाने पर कब्जा कर लिया। इस घटना में क्रांतिकारियों द्वारा रूपये 4679-1-6 की धनराशि का खजाना प्राप्त किया था।
3- इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों पर ब्रिटिश साम्राज्य के विरूद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का मुकदमा चलाया, जिसमें शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्ला खां और शहीद रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गयी। 16 अन्य क्रांतिकारियों को कम से कम चार वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम कालापानी, आजीवन कारावास तक का दण्ड दिया गया।
4- काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शुभारम्भ की तिथि दिनांक 09 अगस्त, 2024 से क्रांतिकारियों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा शासनादेश संख्या-271 /2024/1983/चार-2024 दिनांक 19 जुलाई, 2024 (संलग्नक-2) द्वारा निर्गत की गयी है। उक्त आदेश के क्रम में शताब्दी महोत्सव सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष पर्यन्त मनाया जाना है। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शुभारम्भ की तिथि दिनांक 09 अगस्त, 2024 को सभी शहीद स्मारकों / स्मृति स्थलों / अमृत सरोवरों के तट पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
5- इस अवसर पर शहीदों के परिवारीजन / स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन / भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा।