टीचर्स प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का हुआ सफल समापन, प्रथम संस्करण को अपने नाम कर बेसिक वारियर्स बलरामपुर ने रच दिया कीर्तिमान, 80 अध्यापक खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, नायाब हीरों की विभाग में कोई कमी नहीं, खिलाड़ियों सहित पूरी कमेटी बनी इन ऐतिहासिक क्षणों का गवाह
लगभग महीने भर से चर्चा में रहे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने अवकाश का अवसर मिलने पर टीचर्स प्रीमियर लीग का सफल आयोजन किया। टीचर्स प्रीमियर लीग के नाम से हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट में छः टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीमों के खिलाड़ियों के अलावा उनके टेकनिकल स्टाफ, फीजियो , कोच, मेंटोर, और संरक्षकों ने भी टूर्नामेंट में शिरकत की। अवकाश के तीन दिन चले इस टूर्नामेंट में अनुशासन कमिटी, मैनेजमेंट कमिटी बनाई गई थी। खिलाड़ियों की ड्रेस के अतिरिक्त स्टाफ को पर्पल ड्रेस व मैनेजमेंट कमिटी को ब्लैक ड्रेस प्रदान की गई थी जो कि इस टूर्नामेंट को और मनोरंजक बना रही थी। जिसको ड्रेस मिली वो तो अपनी जिम्मेदारी निभा ही रहा था उनके साथ ही साथ अन्य जिम्मेदार लोगों ने भी आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी।
टीपीएल का पहला मैच बेसिक वारियर्स बलरामपुर व बेसिक वारियर्स गैसड़ी के मध्य खेला गया था जिसमें बेसिक वारियर्स बलरामपुर ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। अचंभे की बात यह थी कि इन्हीं दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच भी खेला गया।
तीन दिन सभी लोगों ने एक खिलाड़ी का जीवन व्यतीत किया अध्यापकों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये लोग अध्यापक हैं या प्रोफेशनल खिलाड़ी।
जानकारों की माने तो अगले आयोजन में अधिकाधिक टीमों के आने की प्रबल संभावना है जिससे रोमांच और बढ़ जाएगा।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐