जनपद बलरामपुर की बहुचर्चित तिरंगा क्रिकेट सीरीज के तीसरे संस्करण का समापन आज फाइनल मुकाबले के साथ हुआ जिसमें वारसी 11 ने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। बताते चले कि वारसी 11 ने टा जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो कि सही साबित हुआ वारसी 11 ने प्रतिद्वंदी फाइट क्लब को 15 ओवर में महज 128 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। फाइट क्लब की तरफ से रोकी सिंह ने मात्र 37 गेंदों पर सर्वाधिक 57 रन बनाकर टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा किया। वारसी एकादश की तरफ से रजत सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके बाद 129 रनों के पीछा करने उतरी वारसी एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज भीमु का विकेट जल्दी गिर गया था। इसके बाद पिछले सभी मुकाबलों से ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रजत सिंह ने मात्र 50 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोककर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। रजत सिंह ने सेमीफाइनल में भी महज 53 गेंद में 115 रन ठोक डाले थे। रजत सिंह को ही 5 मैचों में 309 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
पूरी सीरीज में 15 मुकाबले खेले गए यह टूर्नामेंट 5 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक परेड ग्राउंड बलरामपुर में खेली गई सीरीज में 124 गगनचुम्बी छक्के व 252 दनदनाते चौके लगाए गए। 30 इनिंग में 3370 रन बनाए गए तथा 2474 गेंदे फेंकी गई सभी 15 मुकाबलों में कुल मिलाकर 196 विकेटे गिरी।
आयोजन हेतु राजा जी, याकूब खान जी, मेहताब जमील जी व पूरे आयोजक मंडल को सभी खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई दी। बताते चलें कि 5 नवम्बर से शुरू हुए इस महासंग्राम में बलरामपुर के सभी कोहिनूर क्रिकेटरों ने अपना जलवा बिखेरा जिसका पूरा श्रेय मेहनती आयोजक मंडल की टीम को जाता है। नवागन्तुक 2 टीमों क्रमशः बेसिक वारियर्स बलरामपुर व पावर हिटर्स ने भी अपने सभी मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीमों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। जो भी टीमें सीरीज में खेली सभी मे नायाब खिलाड़ी थे आशा है अगला संस्करण और भी जबरदस्त रहेगा।