आज गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत फटवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय फटवा और प्राथमिक विद्यालय रामदयाल डीह के छात्रों की टीमों के बीच एक T-10 क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय रामदयाल डीह के छात्रों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
बैटिंग करते हुए कंपोजिट विद्यालय फटवा ने 4 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 161 रन बनाए जिसमें अमन ने सर्वाधिक 63 रन बनाए।
इसके बाद 162 रनों का पीछा करने उतरी प्राथमिक विद्यालय रामदयाल डीह की टीम मात्र 53 पर ही सिमट गई और इस प्रकार कंपोजिट विद्यालय फटवा ने मैच 109 रनों से जीत लिया।
अमन को पांच विकेट लेने और 63 रन बनाने के चलते मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। दोनों ही टीमों को पुरस्कृत भी किया गया।
कंपोजिट विद्यालय फटवा के प्रधानाध्यापक श्री प्रहलाद कुमार जी द्वारा व सहायक अध्यापक श्री प्रेम सोनकर जी द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।
आयोजन में ग्राम प्रधान, SMC अध्यक्ष जी सहित कई सम्मानित अभिभावकगण भी मौजूद रहे।


