विषय-राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता/सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत स्थानान्तरण सत्र 2025-26 में आनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक अपने पत्रांक-सा0 (1) शि0/म0/995/2025-26, दिनांक 14.05.2025 का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता/सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत स्थानान्तरण सत्र 2025-26 में आनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव उपलब्ध कराते हुए विचार कर निर्णय लिये जाने का अनुरोध किया गया है।

2- इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर समयक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता/सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत स्थानान्तरण सत्र 2025-26 के स्थानान्तरण सत्र में आनलाइन स्थानान्तरण की व्यवस्था निम्नवत् हैः-

(1) उन्ही विद्यालयों में उपलब्ध विषयवार रिक्तियों को बेवसाईट पर प्रदर्शित किया जायेगा, जिन राजकीय हाईस्कूलों में 03 या 03 से कम सहायक अध्यापक कार्यरत है, इसी प्रकार इण्टर स्तर के विद्यालयों में 03 सहायक अध्यापक व 03 प्रवक्ता से कम शिक्षक कार्यरत है। इससे अधिक शिक्षक कार्यरत होने वाले विद्यालयों की रिक्तियों को प्रदर्शित नहीं किया जायेगा।

(2) ऐसे विद्यालय जहाँ किसी विषय में एक से अधिक पद सृजित हैं तथा उसी विषय में किसी 01 पद पर सहायक अध्यापक/प्रवक्ता कार्यरत है तो ऐसे विद्यालयों में उसी विषय की शेष रिक्तियों को वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं किया जायेगा।

(3) कार्मिक विभाग, उ०प्र० शासन के दिनांक 06 मई, 2022 द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या-01/ 2025/119/सामान्य/सैंतालिस-का-4-2022-1/3/96 में क्रम-4 के खण्ड (iv) मे उल्लिखित भारत सरकार द्वारा घोषित प्रदेश की आकांक्षी जिला योजना (Aspirational Districts Scheme) से संबंधित 08 जनपद यथा चित्रकूट, चन्दौली, सोनभद्र, फतेहपुर बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व बहराइच, बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समस्त जनपद एवं प्रदेश के घोषित 100 आकांक्षी विकास खण्डों में स्थित विद्यालय की समस्त रिक्तियों को आनलाईन प्रदर्शित किया जायेगा।

(4) प्रदेश में संचालित राजकीय अभिनव विद्यालय में रिक्त पदों को भी उक्तानुसार बेवसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा तथा संवर्ग के शिक्षकों की भांति स्थानान्तरण किया जायेगा।

स्थानान्तरण हेतु आधार/मानक:-

  1. वर्तमान स्थानान्तरण सत्र 2025-26 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता/सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के स्थानान्तरण वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत बेवसाइट पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर किये जायेंगे।
  2. स्थानान्तरण हेतु इच्छुक शिक्षक/शिक्षिका ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शित रिक्त पदों के प्रति अधिकतम प्रदेश के 10 विद्यालयों के लिये वरीयता क्रम में आवेदन कर सकेंगे।
  3. 31 मार्च, 2022 के पश्चात् नियुक्त शिक्षक/शिक्षिका ऑनलाइन स्थानान्तरण हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  4. राजकीय बालिका इण्टर कालेज/राजकीय बालिका हाई स्कूल हेतु केवल महिला संवर्ग की अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं।
  5. ऑनलाइन स्थानान्तरण में वरीयता निर्धारण, भारांक का निर्धारिण शासनादेश संख्या-8/2023/405/सामान्य/सैंतालीस-का-4-2023-1(3)96, दिनांक 03 अगस्त, 2023 के अनुसार किया जायेगाः-

Leave a Reply