Spread the love

प्रेषक,शिक्षा निदेशक(बेसिक),उ०प्र०, लखनऊ।सेवा में,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।पत्रांक: शि०नि०(बे०)/नियोजन/ 50454-626 /2025-26 दिनांक: 28 नवम्बर, 2025विषय: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के सम्बन्ध में।महोदय,कृपया उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्रांक-शि०नि०(बे०)/नियोजन/49630-802/2025-26, दिनांक 26-11-2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 10-12-2025 से 15-12-2025 तक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि दिनांक 13-12-2025 को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा–2026 के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त दिनांक 13-12-2025 को आयोजित होने वाली कक्षा-05 की प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में कला/संगीत विषय की परीक्षा तिथि परिवर्तित करते हुए दिनांक 16-12-2025 को प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में कला/संगीत विषय की परीक्षा आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।शेष परीक्षा कार्यक्रम एवं निर्देश यथावत् रहेंगे।भवदीय,(प्रताप सिंह बघेल)शिक्षा निदेशक(बेसिक)उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें