सेवा में,
श्रीमान बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जिला- (उ०प्र०)
द्वारा,
श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी,
वि०क्षे०-
() उ०प्र०
विषय:- CTET Exam 2026 परीक्षा देने हेतु अनुमति के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी
प्राथमिक विद्यालय
वि०क्षे०-
जिला-,
में मुख्य अध्यापक / सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी को
CTET Exam 2026 (प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर हेतु)
परीक्षा 08-02-2026 दिन रविवार को देनी है।
श्रीमान से अनुरोध है कि प्रार्थी को CTET Exam 2026 परीक्षा हेतु अनुमति की आवश्यकता है। उक्त परीक्षा हेतु प्रार्थी को अनुमति देने की कृपा करें।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।