रणक्षेत्र में फिर से उतरेंगे रणबांकुरे, आज सज चुका है रणक्षेत्र, लंबे अंतराल के बाद सत्र की पहली भिड़ंत में होगा घमासान, दोनों टीमों की राह नहीं आसान, बेसिक वारियर्स शिवपुरा vs बेसिक वारियर्स बलरामपुर 15 को होंगे आमने सामने

जी हां क्रिकेट प्रेमियों आप सभी लोगों की बहु प्रतीक्षित क्रिकेट श्रंखला बेसिक वारियर्स के जाबांज रणबांकुरों के बीच फिर से शुरू होने जा रही है जिसमें दोनों। टीमें एक बहुत बड़े अंतराल के बाद आपस में भिड़ने को तैयार है। इस सत्र 2023 का पहला मुकाबला T-20 फॉर्मेट में शिवपुरा के मैदान में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। मुकाबले की तारीख पर दोनों कप्तानों की मुहर लग चुकी है यदि कोई विशेष विभागीय कार्य नहीं आता है तो पहला मुकाबला शिवपुरा में 15 अक्टूबर 2023 को सुबह 7 बजे से खेला जाएगा।
मुक़ाबले में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को 100 रुपये मैच फीस देंनी होगी जिससे सारी व्यवस्था की जा सके। टीम में सर्वप्रथम बेसिक के अध्यापक खिलाड़ी खेलेंगे उसके बाद कमी लगने पर बाहरी खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा। मोहित, आशीष, फिरोज़ के न रहने से टीम में थोड़ी कमी जरूर खलेगी लेकिन रोमांच तब भी चरम पर रहने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
जानकारों की माने तो बलरामपुर का पलड़ा भारी रहने के आसार है क्योंकि वहां साल भर से अभ्यास चल रहा है जबकि शिवपुरा में आज से ही अभ्यास का आगाज हुआ है।
जीत हार तो अभी कहा नहीं जा सकता किन्तु मुकाबला कड़ा होने की प्रबल सम्भावनाएं हैं। मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा मैच के 2 दिन पहले ही कि जाएगी।

बहुत बदला-बदला सा है मंजर इस बार इम्तिहान का

रन ऐसे बरसेंगे की सीना छलनी हो जाएगा आसमान का
धन्यवाद।

One thought on “BASIC WARRIOR’S MEGA EVENT 2023”

Leave a Reply