वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 रोजाना एक नया मोड़ ले रहा है क्रिकेट विशेषज्ञों को समझ नहीं आ रहा है कि ऊंट किस करवट बैठेगा? बड़े से बड़ा विशेषज्ञ हैरान है कि छोटी टीमें जो फेरबदल कर रही हैं उससे क्रिकेट की दुनियां में कुछ नई बेहतरीन टीमों का दौर आने वाला है। 

वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों की बात करें तो दो बेहतरीन टीमें जिनकी क्रिकेट की दुनिया मे एक अलग ही पहचान है उनको कुछ फिसड्डी टीमों ने बड़ी पटखनी देकर सबको अचंभे में डाल दिया है। 

16 अक्टूबर को हुए इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मुक़ाबले में दर्शक ये तो जरूर सोच रहे होंगे कि अफगानिस्तान की फिरकी गेंदबाजी इंग्लैंड के बेहतरीन रन मशीनों को परेशान तो जरूर करेगी लेकिन ये नहीं सोचा होगा कि इंग्लैंड को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ेगा। अफगानिस्तान ने गेंद से ही नहीं बल्कि अपने बल्लों से भी दम दिखाया। इस समय अफगानिस्तान आत्मविश्वास से पूरी तरह से लबरेज दिख रही है ऐसा भी हो सकता है कि आज होने वाले मुकाबले में भी अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर एक नया इतिहास लिख दी क्योंकि एशियाई महाद्वीप के अतिरिक्त कोई भी टीम के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेलने में सक्षम नहीं हैं।

ऐसे ही एक बड़ा पलटवार किया नीदरलैंड ने कल 17 अक्टूबर के मैच में किया जब उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दिख रही साउथ अफ्रीका को हराया। नीदरलैंड ने यह कारनामा करने के लिए बहुत बड़ी योजना बनाई हुई थी जिसका पूरा प्लान टीम के कप्तान की जेब मे पड़ा हुआ था। एक कागज को जब भी निकाला जाता था तभी साउथ अफ्रीका का कोई न कोई विकेट गिर जाता था। कागाज में कुछ लिखा हुआ था या केवल एक माइंड गेम साउथ अफ्रीका के साथ खेला जा रहा था यह कह पाना बहुत मुश्किल है। नीदरलैंड ने पूरी योजनाबढ़ तरीके से साउथ अफ्रीका को पछाड़ दिया ऐसा लग रहा था कि जैसे साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों की वीडियो का एनालिसिस बहुत अच्छे तरीके अब करके ही इस काम को अंजाम दिया गया हो।

इन फेरबदल के चलते वर्ल्ड को 2023 का गणित पूरी तरह से बदल गया है इसी के बीच यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार केवल भारतीय टीम लग रही है क्योंकि शीर्ष क्रम इस समय जबरदस्त फॉर्म में आ चुका है उसकी एक बहुत बड़ी वजह है केप्टन रोहित शर्मा की दो धमाकेदार पारियों के चलते फॉर्म वापसी। फिलहाल कोई भी टीम अभी भारतीय टीम से मजबूत नहीं दिखाई दे रही है। बाकी आगे क्या होगा ये तो समय बताएगा। 

बने रहिए हमारे साथ लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें व लाइव स्ट्रीम के लिए भी लिंक नीचे ही दे दिया गया है। वर्ल्ड को 2023 की विजेता टीम के लिए आप लोग अपनी राय कमेंट बॉक्स के कमेट करके जरूर दें।

Live Score IND vs BAN

Live Streaming IND vs BAN

Leave a Reply