Spread the love

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर द्वारा जारी किए गए इस आदेश का सारांश नीचे दिया गया है:आदेश का विवरण:जारी करने की तिथि: 13 जनवरी 2026 विषय: परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में द्वितीय सत्र परीक्षा का आयोजन. मुख्य निर्देश:परीक्षा की तिथि: द्वितीय सत्र परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा. पाठ्यक्रम (Syllabus): प्रश्न पत्र माह दिसम्बर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किए जाएंगे. प्रश्न पत्र निर्माण: परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक की होगी. मूल्यांकन (Evaluation): उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा अध्यापक या विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा और रिकॉर्ड विद्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा. बजट: परीक्षा में होने वाला खर्च विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट (Composite Grant) से वहन किया जाएगा. अभिभावक बैठक: परीक्षा के बाद एक निर्धारित तिथि पर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों की प्रगति और परीक्षाफल साझा किया जाएगा. कमजोर छात्रों पर ध्यान: जो छात्र अपेक्षित अधिगम स्तर (Learning Level) प्राप्त नहीं कर पाए हैं, उन्हें चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और पुनरावृत्ति कराई जाएगी. जिम्मेदारी:परीक्षा के सफल संचालन का पूरा उत्तरदायित्व विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का तथा ब्लॉक स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा.

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें