प्रमोशन व ट्रांसफर विषयक सचिव श्री प्रताप सिंह बघेल का स्पष्ट स्टेटमेंट देखें। अध्यापको को है बेसब्री से प्रतीक्षा
तबादलों के संबंध में शासनादेश है कि गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में ही किए जा सकते हैं। प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सिर्फ रिलीविंग और जॉइनिंग के आदेश होने हैं। तबादलों में वक्त लग रहा है। इसलिए यह सोचा गया कि तब तक प्रमोशन का काम कर लिया जाए। -प्रताप सिंह बघेल, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
