Spread the love

        मॉडल पेपर: कक्षा 5 (विषय – प्रकृति)

        पूर्णांक: 50 | समय: 2 घण्टे

        1. बहुविकल्पीय प्रश्न (सही विकल्प चुनें)

        (i) साँप के बाहरी कान नहीं होते, फिर भी वह कैसे सुन पाता है?

        (क) जीभ से

        (ख) जमीन पर हुए कंपन से

        (ग) त्वचा से

        (घ) आँखों से

        (ii) एनीमिया (खून की कमी) किस तत्व की कमी से होता है?

        (क) कैल्शियम

        (ख) विटामिन

        (ग) आयरन (लोहा)

        (घ) आयोडीन

        (iii) चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अपना एक चक्कर कितने दिनों में पूरा करता है?

        (क) लगभग 27-28 दिन

        (ख) 30 दिन

        (ग) 365 दिन

        (घ) 15 दिन

        (iv) चिपको आंदोलन का संबंध किससे है?

        (क) जल संरक्षण

        (ख) मृदा संरक्षण

        (ग) वन संरक्षण

        (घ) वायु संरक्षण

        2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें

        ​(i) रेशम का कीड़ा अपनी मादा को उसकी ________ से कई किलोमीटर दूर से पहचान लेता है।

        (ii) ग्लूकोज चढ़ाने से शरीर को तुरंत ________ मिलती है।

        (iii) लोहा, निकिल और कोबाल्ट ________ पदार्थ हैं।

        (iv) मलेरिया की दवा ________ नामक पेड़ की छाल से बनाई जाती है।

        3. अतिलघुत्तरी प्रश्न (एक वाक्य में उत्तर दें)

        ​(i) ‘जीभ’ के किस भाग से हमें कड़वे स्वाद का अनुभव होता है?

        (ii) उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

        (iii) खरीफ की किन्हीं दो फसलों के नाम लिखिए।

        (iv) भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

        4. लघुत्तरी प्रश्न (संक्षेप में उत्तर दें)

        ​(i) “बीजों के प्रकीर्णन” से आप क्या समझते हैं? कोई दो माध्यम लिखिए।

        (ii) पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? किन्हीं दो राष्ट्रीय उद्यानों के नाम लिखिए।

        5. विस्तृत उत्तरी प्रश्न

        ​(i) जल प्रदूषण के मुख्य कारणों का विस्तार से वर्णन कीजिए और इसे रोकने के उपाय बताइए।

        अथवा (ii) पाचन तंत्र किसे कहते हैं? भोजन के पाचन की प्रक्रिया को समझाते हुए प्रमुख अंगों के नाम लिखिए।

        6. सही मिलान करें

        स्तंभ ‘अ’स्तंभ ‘ब’
        (1) सूर्य(क) प्राकृतिक आपदा
        (2) केंचुवा(ख) जलजनित रोग
        (3) हैजा(ग) ऊर्जा का स्रोत
        (4) बाढ़(घ) किसान का मित्र

        Leave a Reply

        व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें