Spread the love

प्रिय साथियों आपने कई ऐसे ब्रांड का नाम सुना होगा और उनका उपयोग होगा जो आज बाजार से गायब हो गए हैं. कई ऐसे कलाकारों के नाम भी सुने होंगे जो आज दिखाई नहीं देते। उनके गायब होने का कारण है की उन्होंने बदलते समय के साथ खुद हो अपडेट नहीं किया। अक्षर वो चीजें भुला दी जाती हैं जो की समय के साथ नहीं चलती। इसी तरह से आज तकनीक में नयी चीजें शामिल हो रही हैं जिनमे से एक है AI यानि कि ARTIFICIAL INTELLIGENCE हिंदी में अर्थ समझा जाये तो मशीनी बुद्धिमत्ता, इस तकनीक पर बहुत समय से कार्य चल रहा था आप लोगों ने कुछ ऐसी मशीने देखी होंगी जिनमे डाटा फीड कर देने पर वे स्वयं हमें एकदम सटीक और शुध्दता से कार्य करके दे देती हैं। उसी तरह से AI टूल्स भी इंटरनेट पर मौजूद आज ऐसी तकनीकें है जिससे हम कोई भी चीज, लिखवा सकते हैं, वीडियो व् फोटोज भी कुछ कमांड देकर ही बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं इसी तकनीक से आने वाले समय में डॉक्टर रोबोट, सैनिक रोबोट, खिलाडी रोबोट, घरेलू कार्य करने हेतु रोबोट तो बनाये ही जायेंगे साथ ही किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर भी उसे पुनः एक रोबोट के रूप में बिलकुल मानव की तरह विकसित कर दिया जायेगा जिससे वह व्यक्ति मशीन के रूप में पुनः रहेगा। यह तकनीक इस समय अपने आरम्भ की और अग्रसर है यदि अभी से हम इसके साथ चलेंगे तो खुद को जमाने के साथ अपडेट रख सकेंगे और समय के परिवर्तन के साथ बाजार से बाहर नहीं होंगे।

इस कड़ी में आज हम बात करेंगे CHAT GPT AI टूल के बारे में, CHAT GPT टूल एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिये हम आवश्यकता अनुसार कुछ ही शब्दों में संकेत देकर कोई भी सामग्री जैसे- कहानी, निबंध, यूट्यूब के लिए टाइटल इत्यादि AI से लिखवा सकते हैं। यदि इसको भविष्य का गूगल कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इसके लिए चरण निचे दिए जा रहे हैं उनको फॉलो करके CHAT GPT का प्रयोग करना सीखा जा सकता है।

STEP-1 https://chat.openai.com/auth/login लिंक को क्लिक करें

STEP-2- अपने गूगल खाते के जरिये लोग इन करें

STEP-3- मेसेज में इच्छनुसार जो सामग्री बनवानी है उसकी विस्तृत जानकारी दें .

STEP-4- और इस प्रकार आपकी सामग्री तैयार है।

आशा है आप लोगों को आज की जानकारी समझ आई होगी अगले चरण में हम बताएँगे दूसरे टूल के विषय में जिसमें बताया जायेगा AI की सहायता से कमांड देकर इमेज अथवा फोटो कैसे जनरेट करें।
धन्यवाद

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें