पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनाँक 01 दिसम्बर 2023 को प्रदेश भर में सभी संगठनों ने एक सुर में टेबलेट से उपस्थिति का विरोध जताते हुए अपने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन कार्यक्रम में सभी संगठनों के पदाधिकारी व समस्त शिक्षक साथियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। ज्ञापन से पहले अपने वक्तव्यों में सभी ने टेबलेट आए उपथिति को तर्क संगत नहीं बताया क्योंकि दूर दराज के ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां नेटवर्क नहीं रहता या कई जगहें ऐसी भी है जहां बरसात में नदियां उफान पर रहती हैं। ऐसे में अध्यापक विद्यालय पहुचने में यदि 1 सेकंड भी देर करेगा तो उसको अनुपस्थित माना जायेगा। नीचे कुछ ऐसे यक्ष प्रश्न दिए गए हैं जिनका उत्तर शायद ही किसी के पास हो। निदेशक जी केवल आदेश ही दे रहे हैं जबकि कई कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं
हमारा विरोध मूल्यों,प्रतिष्ठा, सम्मान को लेकर है और इसे हम करते रहेंगे।
↪️हम ऑनलाइन ही हाजिरी क्यों दें..?
↪️क्या बेसिक शिक्षा नियमावली में यह वर्णित है ..?
↪️क्या हम अपनी सेवा इस अनुबंध के साथ स्वीकार करते हैं कि आप हमारी उपस्थिति टैबलेट से ही लेंगे..?
↪️आपने नीचे से ऊपर तक विभागीय अधिकारियों को क्यों रखा है..?
↪️क्या हम बेसिक शिक्षकों का संचालन अब आटो मोड में होगा..?
↪️क्या हमें जीवित रोबोट बनाने की कुचेष्टा की जा रही है..?
⏩यदि आपके विभागीय अधिकारी निष्प्रयोज्य हैं तो क्यों न उनके पदों को समाप्त कर दिया जाए..?
⏩अभी तक पारंपरिक रूप से आपने जिस पद्धति का प्रयोग निरीक्षण में किया है,उसका प्रयोग आगे क्यों नहीं कर सकते हैं। या तो आपको अपने अधिकारियों पर विश्वास नहीं है या फिर हम शिक्षकों पर ..!
⏩अब तक हम शिक्षकों ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।
⏩ बड़े-बड़े चुनावों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के हम शिक्षकों ने सम्पन्न कराया।
⏩समाज के एक बहुत बड़े अपवंचित वर्ग को शिक्षा के मौलिक अधिकार से जोड़े रखा और संवैधानिक उद्देश्यों की प्राप्ति की है।
⏩जब भी हम शिक्षकों को मर्यादा,अपेक्षा,कर्तव्यनिष्ठा के कसौटी पर कसा गया,हमारे पूरे समाज ने सदैव अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।
⏩आपके टैबलेट योजना को स्वीकार करने में हमें कोई समस्या नहीं है। बस हमारी 21 सूत्रीय मांगे सब आपसे न हो पाए तो कम से कम पूरी की जा सकने वाली निम्न माँगे हैं उनको सरकार मान ले,हम टैबलेट क्या सेटलाइट,चिप,मिसाइल सबसे उपस्थिति देने के लिए तैयार हैं।
➡️ 15 हाफ डे लीव
➡️30 ई एल की सुविधा उपलब्ध हो।
➡️वैवाहिक अवकाश, प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में स्थिति के अनुसार अवकाश,रास्ते में दुर्घटना की स्थिति जाम की स्थिति गाड़ी के बिगड़ने की स्थिति में अवकाश, कीचड़ से भरे पड़े जल जमाव की स्थिति वाले स्कूलों में दुर्गम रास्तों में जाने हेतु अवकाश, अंतिम संस्कार अवकाश की सुविधा उपलब्ध हो।
➡️निकटस्थ सेवा क्षेत्र में नियुक्ति प्राप्त हो।
➡️कैशलेश चिकित्सा की सुविधा प्राप्त हो।
➡️पुरानी पेंशन योजना को प्रारम्भ किया जाए।
टैबलेट कभी और किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है क्योंकि यह हम शिक्षकों की सामाजिक प्रतिष्ठा पर चोट,आघात है।
यदि टेबलेट से उपस्थिति का आदेश निरस्त नहीं किया जाता है तो शिक्षक आंदोलन को मजबूर होंगे।


