बलरामपुर,
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच NJCA के तत्वाधान में आज 20 अक्टूबर को मौन व्रत रखकर किया गया डांडी मार्च l

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच द्वारा घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 20 अक्टूबर नवरात्रि के अवसर पर जनपद के शिक्षकों/कर्मचारियों/अधिकारियों व पेंशनर्स के सहयोग से मंच के मंडलिए संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान के अगुवाई में नार्मल स्कूल के प्रांगण मे एकत्र होकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु मौन धारण कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
मौन व्रत धारण करने के पूर्व धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए मंच के मंडलिए संयोजक दिलीप चौहान ने कहा NJCA पुरानी पेंशन की लडाई में देश का सबसे बड़ा संगठन होने का दायित्व बखूबी निभा रहा है पूर्व में जनपद स्तर से लेकर राजधानी व केन्द्र तक धरना प्रदर्शन कर चुका है जिसमे देश भर के लाखों लाख कर्मचारी/शिक्षको ने अपनी ताकत से सरकार को हिलाने का काम किया है फिर भी सरकार पुरानी पेंशन के मुद्दे पर मौन धारण कर रखा है सरकार के इस मौन धारण का जबाब देने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सरकार को उसी की भाषा में जबाब देने हेतु मौन व्रत कर धरना व पद यात्रा का आयोजन किया जिसमें जनपद के शिक्षक/कर्मचारी ने प्रतिभाग करते हुए मुंह में मास्क/सफेद पट्टी बांधकर मौन रहे और नार्मल स्कूल से आजाद पार्क,डायट होते हुए पर धरना देते हुए चौराहे तक मौन डांडी पद यात्रा की और पुरानी पेंशन का श्लोगन लिखी हुई तख्तियां लहराते हुए सरकार को चेताया और अंत मे सपथ लिया कि 2024 के चुनाव मे मै और मेरा परिवार उसी पार्टी व दल को वोट करेगा जो हमारी पुरानी पेंशन बहाल करने की बात करेगा।
जनपद के कार्यक्रम संयोजक तुलाराम गिरी ने कहा 2024 का चुनाव नजदीक है सरकार पुरानी पेंशन बहाली में अब और हीलाहवाली ना करे अन्यथा हम सब व हमारा परिवार मिलकर 2024 में इस वर्तमान सरकार को ऐसी वोट की चोट देंगें कि वर्तमान सरकार तिबारा सत्ता मे नही आ पाएगी अब वही देश पर राज करेगा जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा।
मंच के सहयोगी संगठन जूनियर शिक्षक संघ के मंडलिए मंत्री अरून यादव ने कहा कि यदि सरकार जल्द पेंशन बहाल नही करती तो केन्द्रीय नेतृत्व के फैसले पर हम सब भारत बंद हड़ताल करने को मजबूर होगें
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी व ब्लाक अध्यक्ष राम समुझ यादव ने मौन व्रत पूर्व अपने सम्बोधन मे कहा कि एक देश मे दो विधान हमको नई और खुद को पुरानी पेंशन लेने के विधान अब नही चलेगा सभी ने इस हठधर्मी सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया। बिशिष्ट जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय जल्द से जल्द ले वरना विपक्ष मे बैठने को तैयार हो जाए।
मंच के सदस्य डा उत्तम चंद गुप्ता ने आए हुए समस्त शिक्षको /कर्मचारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग और यह लडाई जाया नही होगी आपके द्वारा समय समय पर दिया गया समय पुरानी पेंशन के रूप फल मिलने का समय आ चुका है बस यूं ही धैर्य और जज्बा बनाए रखे।
इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक/कर्मचारी/अधिकारी संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगण,शिक्षकगण,कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिसमें, सुभाष चन्द्र मिश्रा ,चन्द्रेश मिश्रा,शिवाकांत त्रिपाठी, विनोद चौहान,मसूद आलम अंसारी,पंकज श्रीवास्तव,सत्य प्रिय सिंह,रामानुज वर्मा, जटाशंकर यादव,दिनेश कुमार,राहुल प्रताप सिंह,सिद्ध नाथ पांडे,पियूष मिश्रा,अमित कुमार बलियान,राम प्रसाद यादव, मनीष निरंजन, रवि त्रिपाठी,अंकुर शुक्ला,अमन पांडे,विद्या राम,अजीम अंसारी, अनिल कुमार शुक्ला,सुनील,उपेंद्र, अफसर ,अखिलेश वर्मा, राजनाथ सिंह, रिंकू,महेंद्र प्रताप,राम प्रसाद,मुनीष,ओमेन्द्र नाथ, पवन चौहान,सोनू भारती,रमेश त्रिपाठी, मनीष निरंजन, माता प्रसाद, आलोक कुमार, फूल चंद,राम जनक वर्मा,इरशाद अहमद,यशपाल सिंह, दिनेश वर्मा, विनोद पांडे,अंकुर शुक्ल,राजीव राय,यशपाल आदि शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे।

    तुलाराम गिरी

(कार्यक्रम संयोजक)
NJCA
दिलीप चौहान
(मंडलिए संयोजक) पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच NJCA
(मंडल अध्यक्ष देवीपाटन)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश/(प्रदेश कोषाध्यक्ष) बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक बे ऐसो उ.प्र

Leave a Reply