उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/ए०आर०पी०/9333/2024-25 दिनांक 15 जनवरी, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र के माध्यम से शासनादेश संख्या-902/68-5-2019 दिनांक 22 अक्टूबर 2019 एवं शासनादेश संख्या-68-5099/143/ 2024-अनुभाग-5 दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 में प्रदत्त निर्देशों एवं उल्लिखित प्रकियानुसार आगामी शैक्षिक सत्र (2025-26) के पूर्व जनपद में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स के चयन संबंधी कार्यवाही नियमानुसार दिनांक 15 मार्च, 2025 तक पूर्ण कराते हुये कृत कार्यवाही की आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के संबंध में चयन संबंधी अद्यावधिक प्रगति की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि जनपद में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स के चयन संबंधी कार्यवाही प्रत्येक दशा में दिनांक 10 अप्रैल, 2025 तक पूर्ण कर ली जाये। अग्रेतर यह भी निर्देशित किया जाता है कि अद्यावधिक चयनित ए०आर०पी० की सूची राज्य परियोजना कार्यालय एवं सीमैट, प्रयागराज को अतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि नव चयनित ए०आर०पी० के प्रशिक्षण आदि के संबंध में अग्रतर कार्यवाही प्राथमिकता पर की जा सके।

Leave a Reply