Spread the love
SOP – अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश अभियान

मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)

अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश अभियान – जनपद बलरामपुर

उद्देश्य:

श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय (गोंडा) में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा हेतु जनपद के पात्र बच्चों का चयन, प्रशिक्षण और शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करना।

1. लक्षित समूह (Target Group)

  • श्रेणी A: श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे।
  • श्रेणी B: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य एवं कोविड) के बच्चे।
  • श्रेणी C: स्पॉन्सरशिप योजना एवं रेस्क्यू किए गए बाल श्रमिक।

2. विभागवार उत्तरदायित्व

  • BSA: प्रश्न पत्र वितरण, स्कूल स्तर पर तैयारी और आवेदन सुनिश्चित करना।
  • DPO: पात्र बच्चों का डाटा साझा करना और अनिवार्य काउंसलिंग।
  • ALC (नोडल): विभागों के बीच समन्वय और श्रमिकों की पात्रता का सत्यापन।

3. समय-सीमा (Timeline)

चरण गतिविधि उत्तरदायी अधिकारी
चरण 1 पात्र बच्चों की सूची और प्रश्न पत्र भेजना BSA / DPO
चरण 2 विद्यालय स्तर पर तैयारी और आवेदन प्रधानाध्यापक / BSA
चरण 3 डायट बलरामपुर में 3-दिवसीय ओरिएंटेशन ALC / DIOS / DIET

प्रमाण-पत्र / घोषणा पत्र (प्रधानाध्यापक हेतु)

सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी,
जनपद – बलरामपुर।

विषय: अटल आवासीय विद्यालय (गोंडा) प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र बच्चों के आवेदन एवं प्रशिक्षण के संबंध में।

मैं, , प्रधानाध्यापक/प्रभारी, , ब्लॉक , यह प्रमाणित करता/करती हूँ कि:

  1. समस्त अभिभावकों को आवासीय एवं शैक्षिक सुविधाओं की जानकारी दे दी गई है।
  2. पिछले 05 वर्षों के प्रश्न पत्रों के आधार पर विशेष अभ्यास कराया गया है।
  3. मेरे विद्यालय के समस्त पात्र छात्रों का शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित कर दिया गया है।
क्र.सं. छात्र/छात्रा का नाम पात्रता की श्रेणी आवेदन क्रमांक
1
2

मैं यह भी प्रमाणित करता/करती हूँ कि अब कोई भी पात्र छात्र आवेदन हेतु शेष नहीं है।

दिनांक: ……………..

स्थान: ……………..

_________________________

प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर एवं मोहर

मोबाइल नंबर: …………………..

Leave a Reply

व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें