देखें बाल संसद गठन में आज दिनाँक 06 मई 2024 के कार्यकम
प्रथम दिवस-
- बाल संसद गठन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक करना एंव उनका उत्साह बढ़ाना ।
- बलसंसद गठन की सभी मुख्य प्रक्रिया पर चर्चा करना ।
- बाल-संसद के पदों के बारें में विस्तार से चर्चा कर उमीदवारी के लिए प्रेरित करना।
- उमीदवारों का पर्चा दाखिला कराना और साथ ही चुनाव चिंह को प्रदान करते हुए उसके महत्त्व को बताना।
- उमीदवारों को प्रचार-प्रसार करने के तरीकों को बताना और प्रचार करने का मौका देना ।