देखें बाल संसद गठन में आज दिनाँक 06 मई 2024 के कार्यकम

प्रथम दिवस-

  1. बाल संसद गठन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक करना एंव उनका उत्साह बढ़ाना ।
  2. बलसंसद गठन की सभी मुख्य प्रक्रिया पर चर्चा करना ।
  3. बाल-संसद के पदों के बारें में विस्तार से चर्चा कर उमीदवारी के लिए प्रेरित करना।
  4. उमीदवारों का पर्चा दाखिला कराना और साथ ही चुनाव चिंह को प्रदान करते हुए उसके महत्त्व को बताना।
  5. उमीदवारों को प्रचार-प्रसार करने के तरीकों को बताना और प्रचार करने का मौका देना ।

Leave a Reply