बेसिक वारियर्स महामुकाबले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी का जलवा, गेंदबाजी में कमाल के साथ ही बल्लेबाजी में भी दिखाया दम, बेसिक वारियर्स ने हासिल की जबरदस्त जीत, बेसिक वारियर्स बी को बड़े अंतर से दी शिकस्त, BSA मैन ऑफ द मैच, जीत में सुधांशु का पचासा भी शामिल
लगभग 8 वर्षों से गठित अध्यापको से सुसज्जित टीम के लिए आज रविवार का दिन उस समय और बड़ा बन गया जब विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय भी साथ मे खलने के लिए मैदान में उतर आए। आज हुए एकमात्र T-20 महामुकाबले का आयोजन बलरामपुर स्थित नरकटिया के मैदान में किया गया।
मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ जिसमें बेसिक वारियर्स A के कप्तान अभिषेक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाजो के रूप में उतरे देवेंद्र और पंकज सिंह ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन पंकज सिंह को जल्द ही चन्द्रमोहन ने पवेलियन की राह दिखा दी इसके बाद उतरे BSA सर ने समझबूझ भरी पारी जारी रखी उधर देवेंद्र जब ग्राउंड के चारों तरफ खतरनाक साबित हो रहे थे उस समय चन्द्रमोहन ने उनको पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद कप्तान अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी पार्टनरशिप BSA सर के साथ कि लेकिन आशिफ ने BSA सर को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। उसके बाद आये स्टार बल्लेबाज सर्वेश का पहली ही गेंद पर कीपर रीनू कुमार के हाथों कैच टपक गया और फिर सर्वेश एक सिक्स लगाने बे बाद आशिफ का शिकार बने उनका गगनचुम्बी कैच भरत ने पकड़ा। यहां बेसिक वारियर्स बी टीम ने शिकंजा जरूर कसा लेकिन जल्द ही सुधांशु और रवि करदम ने गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया रीनू कुमार के एक ओवर के सुधांशु असहज जरूर दिखे लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की। रवि करदम ने 47 रन और सुधांशु ने 64 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुँचा दिया। पवन ने भी अंतिम ओवर में अच्छी बैटिंग की। अशोक गौतम और ओम प्रकाश में साधी हुई गेंदबाजी की इस प्रकार निर्धारित 20 ओवर में टिया A ने 216 रन जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
217 रनों के पीछा करने उतरी B टीम में सलामी बल्लेबाज विनोद तिवारी और अंकुर सिंह ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दी। टीम बी की तरफ से गेंदबाजों ने अच्छा दम दिखाया अभिषेक, सचिवेंद्र, पवन , ओमवीर देवेंद्र ने सधी हुई गेंदबाजी की A टीम की तरफ से BSA सर ने अपने 4 ओवर में मात्र 37 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
एक बार लग रहा था कि टीम A एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन राज,आसिफ अवधेश, चन्द्रमोहन और ओम प्रकाश ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले के जान फूंक दी आसिफ ने 36 रन तथा ओम प्रकाश ने ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। आसिफ ने मैच का सबसे लंबा छक्का लगभग 109 मीटर लगाया। टीम B निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 154 रन बनाकर मैच हार गई।
इस प्रकार बेसिक वारियर्स ने मैदान मार लिया जिसमें बहुत बड़ा किरदार रहा BSA सर, (17 रन 3 विकेट) (सुधांशु 64 रन) और रवि करदम (47 रन) का। स्कोर कार्ड के अनुसार BSA सर अपने हरफनमौला प्रदर्शन व डेब्यू मैच के चलते मैन ऑफ द मैच बने। यहां से बेसिक वारियर्स के मुकाबलों में अब और आनंद आएगा अतः टीम से जुड़े रहिये। महामुक़ाबलों के लाइव प्रसारण के लिए टीम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल FANCIER CRICKET COMBAT को सब्सक्राइब कर लें।




धन्यवाद।
