परिचय बेसिक वारियर्स बलरामपुर
आइए आज आपको परिचय देते है बलरामपुर के अध्यापकों से सुसज्जित क्रिकेट टीम का , टीम का गठन 72825 भर्ती में नवीन चयनित हुए अध्यापकों द्वारा फरवरी 2016 में बलरामपुर में किया गया था। पहला मैच अभी तक याद है सभी खिलाड़ी 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे खेलने के लिए परेड ग्राउंड बलरामपुर पहुँचे थे तथा एक दूसरे से मिलकर बहुत खुश हुए थे। इसके बाद कारवां बनता गया।
कप्तान
श्री विनोद तिवारी जी व श्री रीनू कुमार जी
टीम का नामकरण
श्री मंगलदेव मिश्र जी
टीम मैनेजर
श्री उमेश चंद जी
टीम कोच
श्री बलवीर सिंह व श्री अजय मिश्र जी
मुख्य मार्गदर्शक
श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्तजी, श्री संतोष उपाध्याय जी, श्री दर्शन सिंह जी, श्री गंगाराम यादव जी
टीम के संस्थापक सदस्य
श्री पंकज सिंह
श्री विनोद पांडेय
श्री आदर्श कुमार
श्री अशोक गौतम
श्री रामदेव जी
श्री कमल किशोर जी
श्री सचिवेंद्र जी
श्री अनूप गुप्ता जी
श्री चंचल जी
श्री अमित वर्मा जी
श्री सुधीर कुमार जी
धीरे धीरे इस टीम का विस्तार हुआ और नए धुरंदर खिलाड़ी जुड़े
प्रथम बैच
श्री रिजवान बेग जी
श्री चंद्रमोहन जी
श्री अंकुर यादव जी
श्री राहुल कुमार जी
श्री आशीष तोमर जी
श्री फिरोज़ जी
श्री मोहित जी
श्री सुधांशु जी
श्री अनुराग तिवारी
श्री राहुल बंसल जी
श्री आतिश दुबे जी
श्री सचिन जैन
टीम के मैचों को मनोरंजक बनाने के लिए अवकाश के दिन मुख्य अतिथियों की उपस्थित में भव्य आयोजन होने लगे जिनको पूरे जनपद के अध्यापक खिलाड़ियों ने सराहा इसके बाद नई भर्ती होने पर तो टीम में खिलाड़ियों की भरमार हो गयी।
द्वितीय बैच
श्री रविकांत
श्री धीरज शर्मा
श्री अनुज कुमार
श्री अवधेश चौधरी
श्री अब्देश
श्री शैलेन्द्र
श्री कौशल चौहान
श्री पवन वर्मा
श्री सुनील कुमार
श्री ओमप्रकाश
श्री अमरीश मौर्य
श्री सुनील कुमार
श्री अश्वनी शुक्ल
एक टीम शिवपुरा में अभ्यास करती और दूसरी बलरामपुर में भव्य आयोजन जब भी होते थे तो बेसिक वारियर्स शिवपुरा और बेसिक वारियर्स बलरामपुर के मध्य होते थे जिसकी फुल कमेंट्री कप्तान रीनू कुमार द्वारा लिखकर डाली जाती थी धीरे-धीरे आयोजनो को दैनिक समाचार पत्रों में भी स्थान मिलने लगा। इसके बाद कप्तान रीनू कुमार व कप्तान विनोद तिवारी जी के जनपद बलरामपुर मुख्यालय पर निवास करने से आयोजन और अधिक भव्य होने लगे और जो खिलाड़ी छूटे हुए थे वो भी टीम में जुड़ गए, इस बार श्री अंकुर सिंह, श्री आशीष तिवारी, श्री ओमवीर जैसे धुरंदर खिलाड़ी जुड़ गए जिससे आयोजन और भव्य होने लगे।
टीम का पहला आधिकारिक मैच अटेवा के लिए खेला गया था क्योंकि अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाल करो कैम्पेन चलाया हुआ था। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनुराग रस्तौगी जी व श्री राधामोहन जी थे। इन आयोजनों को जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सराहा गया। अध्यापकों ने ही नहीं कई अधिकारियों ने भी आयोजन में आकर इसकी सराहना की।
आयोजनों में अब तक के मुख्य अतिथि
श्री उमेश चंद जी
श्री मंगलदेव मिश्र जी
श्री वेदमणि त्रिपाठी जी
श्री विवेकानन्द अवस्थी जी
श्री सत्य प्रकाश पाठक जी
श्री ऋषिमुनि वर्मा जी
श्री राजेश कुमार जी
श्री अभय कुरील जी
श्री अनिल कुमार यादव जी
श्री विकास पांडे जी
श्री बृजेश सिंह जी
श्री अभिनव सिंह राजपूत जी

























































आज भी टीम के सभी मंझे हुए खिलाड़ी रोज अभ्यास करते हैं और बेहतरीन खिलाड़ी की तरह निरंतर परफॉर्मेंस देते हैं इन सब अध्यापकों ने बता दिया है कि उम्र केवल एक नम्बर मात्र है। खिलाड़ी इतने प्रतिभा के धनी हैं कि खेल देखते ही मजा आ जाये। टीम के ऑफिसियल मैच की स्कोरिंग ऑनलाइन की जाती है आयोजन की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारी साइट से