बेसिक वारियर्स क्रिकेट टीम जो कि अध्यापक क्रिकेटरों से सजी है इस माह 15, 16 व 17 सितम्बर अवकाश के दिनीं में टीचर्स प्रीमियर लीग (TPL) करने की ठानी है जिसकी लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल माया होटल में हुई कोर कमिटी की बैठक में पूल बनाते हुए मैचों की समय सारिणी, व्यबस्था हेतु खर्च इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

बताते चलें कि बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमे बेसिक वारियर्स पचपेड़वा, बलरामपुर, हर्रैया, गैंसड़ी, रेहरा व शिवपुरा की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट बहुत ही यादगार रदने वाला हैं क्योंकि कलम पकड़ने वाले इन अध्यापकों में भी बैट और गेंद पकड़ने का जबरदस्त हुनर कूट कूटकर भरा हुआ है।

जनपद बलरामपुर के स्पोर्ट स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 5000 दर्शक रोजाना टूर्नामेंट के ऑफिसियल चेनल पर लाइव मैच देख सकते है। सभी टीमें इस समय अभ्यास में जुटी हैं वार्म अप मैचों में फिलहाल पचपेड़वा आगे चल रही है जिसने तीन मैचों में से तीनों जीते हैं दूसरे पायदान पर हूं हर्रैया की टीम जिसने अभी तक केवल एक मैच ही खेला है और उसी को अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार इस समय बलरामपुर और पचपेड़वा मानी जा रही है।

टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी यह कह पाना अभी बड़ा मुश्किल है। फिलहाल मुकाबले कड़े होंगे। 15 से 17 सितम्बर 2024 को आयोजित इस टूर्नामेंट में रोमांच सातवें आसमान पर रहेगा।

देखें आयोजन का पूरा कार्यक्रम