चंद्रमोहन की लाजवाब पारी के सैलाब के सामने फीकी पड़ी सुधांशु की जबरदस्त पारी की दीवार, रनों के सैलाब में बहा बेसिक वारियर्स बलरामपुर, दोनों तरफ से बरसे रन, रोमांचक मुकाबले में वर्तमान सत्र की पहली जीत शिवपुरा के नाम, दोनों परियों में बने 397 रन, चंद्रमोहन मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए
लगभग 15 दिन से चर्चा में रहे बेसिक वारियर्स के महाआयोजन का पहला मुकाबला आज शिवपुरा में खेला गया। मुकाबला अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ जिसमें टॉस जीतकर बलरामपुर के कप्तान आशीष ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया क्योंकि सुबह में ओस के कारण बैटिंग मुश्किल होती है किंतु उनके इस निर्णय को चंद्रमोहन ने गलत साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में चंद्रमोहन ने जबरदस्त पारी खेली सलामी बल्लेबाज अवधेश चौधरी अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और मात्र 1 रन ही बना पाए। अवधेश के बाद मैदान पर उतरे भोला ने भी जबरदस्त बल्लबाजी की और चंद्रमोहन का बखूबी साथ निभाया। भोला के आउट होने के बाद सोनू ने भी गगनचुंबी छक्के जड़े किन्तु जल्दी आउट हो गए। रिजवान, अशोक गौतम, व बाकी बल्लेबाजों ने जमकर छक्के उड़ाए। चंद्रमोहन ने सर्वाधिक 62 रन 26 गेंद में बनाये जिसमें 8 गगनभेदी छक्के और 3 दनदनाते चौके शामिल थे। इसके बाद रिजवान ने लाजवाब पारी खेली और सम्भलकर खेलते हुए 32 रन का योगदान दिया। इस प्रकार चंद्रमोहन की 62 रनों की पारी की बदौलत शिवपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

20 ओवर में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलरामपुर की टीम पावरप्ले के 4 ओवर तक अच्छा नहीं खेल पाई क्योंकि अशोक गौतम व सोनू पांडेय तथा चंद्रमोहन ने बहुत ही सटीक गेंदबाजी की। अशोक गौतम ने पहला ही ओवर मेडेन डालकर बता दिया कि बलरामपुर की राह आसान नहीं होगी।सलामी बल्लेबाज अंकुर पहले ही ओवर में सोनू का शिकार बन गए। इसके बाद सर्वेश और राज ने अपने जबरदस्त हाथ दिखाए और टीम को खेल में वापसी कराई। राज के आउट होने के बाद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सुधांशु मैदान में उतरे जिन्होंने अंत तक शिवपुरा के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली एक समय लग रहा था कि मैच को बलरामपुर की टीम आसानी से जीत लेगी किन्तु अनूप के एक ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद सुधांशु का साथ निभाने वाले कोई भी नहीं मिला पाया हालांकि एक बार सीतापुरी ने भी जबरदस्त बल्लबाजी की और शिवपुरा के गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस प्रकार सुधांशु ने नाबाद 80 रन बनाए जिनका खेल देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। चंद्रमोहन मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए।

मैच की दोनों पारियों में 397 रन बनाए गए जिसमें 32 गगनचुंबी छकके व 27 दनदनाते चौके जड़े गए। जिस प्रकार का खेल दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों से चाह रहे थे उसी तरह दोनों टीमों ने खेलकर दिखा दिया कि वारियर्स का कोई भी आयोजन फीका नहीं रहता हैं। अगला मुकाबला बलरामपुर में होने के प्रबल आसार है जिसमें फिर से गेंद और बल्ले का महा मुकाबला देखने को मिलेगा।
धन्यवाद