अभिषेक की कप्तानी पारी से दहली टीम शिवपुरा, लगभग हारे मैच में तूफानी बल्ले से फूंकी जान, रविवार विशेष महामुकाबले का भव्य आयोजन बना यादगार, बेसिक वारियर्स ने रचा इतिहास
रविवार विशेष आयोजन बेसिक वारियर्स इतिहास का सबसे यादगार मैच रहा।
रविवार महामुकाबले के लगभग सुबह 6 बजे शुरू हुए मैच में बेसिक वारियर्स के कप्तान विनोद तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में पिच पर उतरे अमरीश वर्मा और अवधेश चौधरी ने शानदार शुरुआत दी अमरीश वर्मा ने पहले ही ओवर में बाउंडरी लगाते हुए अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए। तीसरे ओवर में ही विकेट कीपर सुनील ने अवधेश को स्टम्प आउट कर दिया। इसके बाद रिज़वान और अमरेश के बीच लगभग 50 रनों की साझेदारी हुई लेकिन सुनील ने फॉर्म में दिख रहे रिज़वान को भी स्टम्प आउट कर दिया हालांकि दर्शकों को लगा कि गेंद गैदर नहीं हुई और आगे पकड़ी गई थी। इसके बाद अमरीश के अलावा कोई भी खिलाड़ी बलरामपुर की गेंदबाजी के सामने असहज नजर आया। पंकज सिंह और सचिवेंद्र ने लगातार अच्छी स्पिन गेंदबाजी की। अमरीश वर्मा ने एक छोर संभाले रखते हुए लंबे-लंबे छक्के जड़े। अंत में हर्षित के हाथों उन्हें ओमवीर ने लपकवाकर पवेलियन चलता कर दिया। लेकिन अभी तक वो अपना काम कर चुके थे इसके बाद अंतिम ओवरों में पवन और अशोक ने स्कोर को 200 के पार पहुँचाया दिया। इस प्रकार निर्धारित 20 ओवर में बेसिक वारियर्स शिवपुरा ने 202 रन बनाएं जिसमे सलामी बल्लेबाज अमरीश वर्मा ने मात्र 49 गेंदों पर 9 गगनचुम्बी छक्कों व 6 दनदनाते चौकों की मदद से सर्वाधिक 96 रन बनाएं।
इसके बाद रेस्ट के बाद 203 रनों में पीछा करने उतरे बेसिक वारियर्स के बल्लेबाज सुनील और अंकुर सिंह ने जबरदस्त शुरुआत दी हालांकि हवा के चलते दोनों ही खिलाड़ियों के कैच छूट गए। इसके बाद पवन और रामदेव ने थोडे रन जरूर लुटाए बाकी पदार्पण मैच खेल रहे विजय ने जबरदस्त गेंदबाजी की उनका साथ निभाया अशोक और चन्द्रमोहन ने हालांकि गेंदबाजो की कमी के चलते रिज़वान ने भी गेंदबाजी की लेकिन उनकी गेंद में धार नहीं दिखी। रामदेव ने एक विकेट लिया बड़े-बड़े नाम रवि और सुधांशु आज बल्ला नहीं चला पाए और शून्य पर आउट हो गए। एक समय बेसिक वाररिर्स बलरामपुर 12 ओवर में 83 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी। अब मैदान में एकतरफ कप्तान अभिषेक जूझ रहे थे उनका साथ निभाया सचिवेंद्र ने जिन्होंने अंतिम ओवरों में गगनचुम्बी छक्के लगाते हुए शिवपुरा के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। शिवपुरा जब सोच रही थी कि मैच जीत जायेगी उस समय बलरामपुर ने जबरदस्त वापसी करते हुए मात्र 6 ओवर में 73 रन बना दिये जिसमें कप्तान अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया उन्होंने मात्र 41 गेंद में 8 छक्कों व 3 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये। उनका साथ निभाते हुए सचिवेंद्र ने भी 10 गेंदों में 3 छक्कों व 2 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी पर रहे अशोक और विजय बहुत महंगे साबित हुए।
इस प्रकार बेसिक वारियर्स इतिहास का आज तक का सबसे शानदार मैच बेसिक वारियर्स शिवपुरा ने अपने नाम कर लिया। अंत मे सबकी जुबान पर कप्तान अभिषेक द्वारा खेली गई धैर्य भरी जोशीली रही। सभी ख़िलाडियो ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। एक कप्तान के जो स्वप्न होता है मैच में प्रदर्शन करते हुए मैच जिताने का आज अभिषेक का वह सपना साकार हुआ शायद अभिषेक इस मैच को कभी न भूल पाएं। इस मैच ने यह भी इशारा दिया कि बेसिक वारियर्स के मुकाबलों का रोमांच अभी तो शुरू ही हुआ है। आने वाले टूर्नामेंट में यह सर चढ़कर बोलेगा।
ऐसे ही रोमांचक मुकाबलों के लिए बेसिक वारियर्स के आयोजन देखना न भूले हमारे चैंनल fancier cricket combat पर।

