गृह मंत्रालय(भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय)अधिसूचनानई दिल्ली, 16 जून, 2025.एस.ओ. 2681(ई). जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 का 37) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय) की अधिसूचना संख्या एस.ओ. 1455(अ), दिनांक 26 मार्च, 2019, जो भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग II, खंड 3, उप-खंड (ii), दिनांक 28 मार्च, 2019 में प्रकाशित हुआ था, को ऐसे अधिक्रमण से पूर्व की गई या करने से छूटी हुई बातों के सिवाय, केन्द्रीय सरकार एतद्द्वारा घोषित करती है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी।2. उक्त जनगणना के लिए संदर्भ तिथि 1 मार्च, 2027 को 00.00 बजे होगी, सिवाय संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख और संघ राज्य क्षेत्र जम्मू और कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के बर्फ से ढके गैर-समकालिक क्षेत्रों के।3. लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र तथा जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के बर्फ से ढके गैर-समकालिक क्षेत्रों के संबंध में, संदर्भ तिथि 1 अक्टूबर, 2026 को 00:00 बजे होगी।[फा.सं.: 9/8/2025-सीडी (सीईएन)]मृत्युंजय कुमार नारायण, महापंजीयक और जनगणना आयुक्त, भारत
