सभी मेंटर साथी कृपया ध्यान दें –
सभी शिक्षकों को यह message forward करें –
1️⃣ कृपया 100% विद्यार्थी का आकलन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें | यह करने से आप अपनी कक्षा की प्रगति मापकर विद्यार्थियों के लिए remedial शिक्षण प्लान बना सकेंगे |
👉🏼 फरवरी माह में कितने विद्यार्थियों का आकलन किया गया है, इसकी विद्यालयवार सूची संलग्न है |
जनपद अलीगढ़, सोनभद्र, कौशाम्बी, एटा, कासगंज, वाराणसी में सबसे अधिक विद्यार्थियों का आकलन फरवरी माह में किया गया है । 👏🏼👏🏼👏🏼
जनपद झांसी, बलरामपुर, बांदा, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, बलिया, श्रावस्ती में सबसे कम आकलन किया गया है, इसपर तत्काल सुधारात्मक कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ।
कृपया सभी जनपद 100% विद्यार्थियों का आकलन फरवरी माह में किया जाना सुनिश्चित करें ।
2️⃣ निपुण संवाद का उपयोग प्रतिदिन करें और विभाग से भेजी हुई सूचना तथा सर्वे तत्काल रूप से प्राप्त करके विभाग से संवाद करें |
आज्ञा से,
अपर राज्य परियोजना निदेशक।