पत्रांक- शि०नि० (बे०) / 29415-29507/2024-25 विषयः नशा मुक्ति के संबंधित शपथ के संबंध में।
दिनांक ०१ अगस्त, 2024
महोदय,
कृपया प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 3293 प्रमुख सचिव / बे०शि०वि० / 2024 दिनांक 09.08.2024 (छायाप्रति संलग्न) के साथ संलग्न भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के पत्र दिनांक 09.08.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिनांक 12.08.2024 सुबह 9 बजे देश भर में स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओ के लिये एक प्रतिज्ञा सामारोह नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।
अतः उक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिनांक 12.08.2024 सुबह 9 बजे स्कूलो में एक प्रतिज्ञा सामारोह आयोजित करें और उक्त की सूचना संलग्न प्रारूप पर उपलब्ध कराने सुनिश्चित करें। छायाप्रतिः- शपथ पत्र एवं सूचना उपलब्ध कराये जाने के प्रारूप की छायाप्रति संलग्न ।

