रविवार महामुकाबले में तिरंगा ने छीनी वारियर्स के जबड़े से जीत, खराब फील्डिंग के चलते बेसिक वारियर्स ने गवाया जीत का अवसर, मुकाबला देख दर्शक हुए दाँतों तले उंगली चबाने को मजबूर
प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार भी बेसिक वारियर्स और तिरंगा एकादश के मध्य हुई जबरदस्त भिड़ंत की शुरुआत सुबह 7:30 बजे नरकटिया मैदान में की गई। बेसिक वारियर्स के नवनियुक्त कप्तान अभिषेक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय लिया। टीम बेसिक वारियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे भानु और सर्वेश ने टीम को सधी हुई ठोस शुरुआत देना चाही लेकिन मैच की पहली ही गेंद पर चौके से शुरुआत करने के बावजूद भी तीसरी गेंद पर आउट होने के साथ ही सर्वेश कामयाब नहीं हुए। बड़ा झटका लगने के बाद अब जरूरत थी पारी सम्भालते हुए स्कोर को बढाने की इस पर खरे उतरे सलामी बल्लेबाज भानु और पिछले मैच के स्टार बल्लेबाज रविकदम शुरू में शुरुआत धीमी हुई और चौथे ओवर तक कोई बाउंडरी नहीं आई किन्तु इसके बाद रविकरदम ने गियर बदला और बाउंडरी लगाना शुरू कर दिया। भानु और रवि के मध्य 63 रनों की जबरदस्त और आवश्यक साझेदारी से अच्छे स्कोर की नींव पड़ी। रवि कर्दम के 34 रन बनाकर आउट होने के बाद अनूप ने समझझबूझ भरी पारी खेलते हुए भानु के साथ विकेटों के बीच दौड़ लगाते हुए 27 रनों की साझेदारी कर दी भानु 35 गेंदों में 44 रन बनाकर स्टार खिलाड़ी रजत का शिकार बने इसके बाद सुधांशु 8 गेंद में 16 रन बनाकर रन आउट हो गए अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के चक्कर मे आशीष सचिवेंद्र और रीनू भी रन आउट हो गए अनूप 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस प्रकार बेसिक वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 138 रन बनाए।
इसके बाद 139 रनों का पीछा करने के लिए तिरंगा एकादश की तरफ से सलामी बल्लेबाजो के रूप में मैदान पर उतरे सरोज और पवन अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे पिछले मैच में गेंदबाजो की अच्छे से खबर लेने वाले सरोज इस बार मात्र 1 रन पर ही अभिषेक का शिकार बन गए। इसके बाद तरुण और पवन के बीच 50 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद पवन भी सचिवेंद्र की गेंद पर कवर्स में खड़े रीनू कुमार के हाथों लपके गए। तरुण पिच पर डटे रहे और 19 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब पिच पर पदार्पण हुआ स्टार खिलाड़ी रजत सिंह का लेकिन सामने से कोई भी साथ निभाने वाला खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहा था। हालांकि अख्तर ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वारियर्स की आग उगलती गेंदों पर वो भी टिक नहीं पाए और 15 गेंद में 23 रन बनाकर सुधांशु के हाथों लपके गए। उनका यह योगदान टीम के लिए अमृत का काम कर गया। बल्लेबाजी करने आये शेरू, सहरयार और ताबिश क्रमशः 1 रन, 0 रन व 0 रन पर वापिस लौट गए। सन्तोष ने 7 गेंद में 11 रन बनाए उन्हें आशीष ने मैच की सबसे जबर्दस्त यॉर्कर गेंद मारकर क्लीन बोल्ड कर दिया। एक तरफ जहां बेसिक वारियर्स का गेंदबाजी के चलते आत्मविश्वास 7 वें आसमान पर था वही दूसरी और पिच पर मौजूद थे रजत सिंह यहां से मैच में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी ज्यादा दबाव आ गया अब 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे। इसी बीच आदिल व रजत सिंह दोनों के हाथ आये अवसर बेसिक वारियर्स ने कैच न पकड़ते हुए छोड़ दिये आदिल ने 2 गगनचुम्बी छक्के लगाते हुए मैच को पूरी तरह से अपनी और कर दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में रजत सिंह ने मात्र 2 गेंदों पर ही 10 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
मैच बहुत रोमांचक रहा इस प्रकार से टीम तिरंगा एकादश ने एक बार फिर साबित किया कि उनकी टीम में अभी बहुत दम बाकी है। दूसरी तरफ बेसिक वारियर्स ने भी साबित कर दिया कि खिलाड़ी भले की कम हो लेकिन हम लोग इतनी आसान जीत नहीं देंगे। देखना यह है कि क्या अगले मैच में बेसिक वारियर्स जीत दर्ज कर पायेगी या नहीं कहीं न कहीं वारियर्स को अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा तो मुकाबले और भी करीबी और बेहतरीन होंगे ।
इस सारांश में थोड़ी बहुत चूक हो सकती है अतः खिलाड़ी अन्यथा न लें। मैचों का लाइव प्रसारण fancier cricket combat यूट्यूब चैनल पर किया जाता है अतः इस चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं चैनल का लिंक https://youtube.com/@fanciercricketcombatfcc7585?si=g8y3nQexArKQj84S है।
धन्यवाद। 🙏