नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए सही नहीं है बार-बार नई पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन लागू करने का मुद्दा उठता रहता है और कई वर्षों से पुरानी पेंशन लागू होने का संघर्ष चल रहा है इसी कड़ी में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक लखनऊ में आयोजित की गई।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र की मंडलिए व विभिन्न कर्मचारी/शिक्षको की प्रान्तीय बैठक में कर्मचारी/शिक्षको की समस्याओं के साथ ही पेंशन मेमोरेंडम को अब तक उ.प्र में ना लागू करने एवं 2004 बैच के बिशिष्ट शिक्षकों को इस प्रक्रिया शामिल ना करने का मुद्दा गूंजा।
ज्ञात हो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मंडलिए एवं प्रान्तीय संगठनों की एक संयुक्त बैठक क्रमशः परिषद कार्यालय राजभवन के सामने/संघ भवन में प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी जी व महामंत्री शिव बरन सिंह यादव जी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष/मंत्री ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया वहीं बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक बे ऐसो उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पिछले माह अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ हुई बैठक में केन्द्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम को उ प्र में लागू करने हेतु पुनः मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी थी परन्तु अभी तक प्रस्ताव का ना भेजा जाना सरकार की मंशा को जाहिर करता है जिस पर परिषद नेतृत्व जल्द ही उच्च अधिकारियों/मुख्यमंत्री स्तर पर मिल इसे लागू कराने का पूर्ण प्रयास एवं 2004 बैच के शिक्षकों को इस प्रक्रिया में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयत्न करेगा।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली योजना संयुक्त मंच NJCA के केन्द्रीय नेतृत्व ने चरणबद्ध आन्दोलन के तहत आगामी 8 जनवरी से 12 जनवरी तक पूरे देश में
—–हंगरी स्ट्राइक—-
करने का निर्णय लिया है जो कि उत्तर प्रदेश में समस्त मंडल मुख्यालयो पर किया जाएगा। जिसमें समस्त केन्द्रीय व राज्जीय कर्मचारी/शिक्षक/अधिकारी प्रतिभाग करेगें।यदि सरकार फिर भी नही मानती और पुरानी पेंशन बहाल नही करती तब अगला चरण रेल का चक्का व कार्यालय बंद का आह्वान होगा।
इस बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रान्तीय अध्यक्ष/मंत्री के साथ ही परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष इं एन डी द्विवेदी, अपर महामंत्री डा.नरेश कुमार,उपाध्यक्ष राय जी,बिशिष्ट महामंत्री सुभाष कनौजिया, बिशिष्ट प्रदेश कोषाध्यक्ष/परिषद मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सिंह आदि आदि प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।