जिलाधिकारी महोदय, लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद-लखीमपुर खीरी में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय/मान्यता प्राप्त व सी०वी०एस०ई० आई०सी०एस०सी० बोर्ड एवं के०जी०बी०सी० के रागरत विद्यालयों में दिनांक 17.01.2024 तक अवकाश घोषित किया गया था। परन्तु वर्तमान में मौसम सामान्य न होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त विद्यालयों में दिनांक 20.01.2024 तक अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेश के क्रग में जनपद-लखीमपुर खीरी के समस्त परिषदीय, के०जी०वी०वी०, सहायता प्राप्त व भान्यता प्राप्त, सी०सी०एस०ई० आई०सी०एस०सी० बोर्ड के हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 20.01.2024 तक गात्र विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय में उपस्थित होकर डिजिटाइजेशन /विद्यालयी कायों को समय से निष्पादित किया जायेगा उक्त अवधि में विद्यालय 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 वजे तक संचालित किया जायेगा तथा सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सी०वी०एस०ई०, आई०सी०एस०सी० बोर्ड के प्रवन्धक/प्रधानाचार्य अपने शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अवकाश अवधि में विद्यालय बुलाने हेतु स्वतंत्र हैं। के०वी०जी०वी० में कार्यरत समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय दिशा निर्देशानुसार कार्यों को निष्पादित करेंगे।
उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इसके अतिरिक्त जनपद बाँदा में भी 19 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। देखें आदेश
शीतकालीन अवकाश देने के क्रम में एक और नाम जुड़ चुका है आज़मगढ़ में भी 20 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। देखें आदेश।
इसके अलावा हरदोई, प्रतापगढ, चंदौली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, कुशीनगर, मउ, प्रयागराज, बलरामपुर में भी अवकाश घोषित किया गया है।










