अध्यापक साथियों निदेशक बेसिक श्री विजय किरण आनंद जी ने एक यूट्यूब सेशन में बताया था कि अध्यापकों, शिक्षा मित्रों की किसी भी ट्रेनिंग का पैसा अब सीधे DBT के माध्यम से अध्यापकों/ शिक्षा मित्रों के खातों में प्रेषित किया जाएगा। कुछ जनपदों में यह लागू कर दिया गया है। उसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आपका आधार कार्ड NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत सीडेड है या नहीं यहां कुछ चरण बताए जा रहे है जिसे फ़ॉलो करके आप जान पाएंगे कि आपका आधार कार्ड NPCI अथवा DBT में सीडेड है अथवा नहीं सहायता हेतु एक लघु वीडियो भी डाली जा रही है आशा यह सामग्री आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।
NPCI और DBT लगभग एक ही बात है।
यह जानने के लिए कि आपका आधार NPCI या DBT में सीडेड है या नहीं आपको आधार वाली वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी की मदद से लोग इन करके bank Seeded status विकल्प में जाना है मांगी गई जानकारी को भरकर active लिखा आएगा तो आपका आधार DBT या NPCI में सीड है अथवा नहीं।
इसी प्रकार किसी का भी आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
N.P.C.I = NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA
अगर आप फास्टैग, UPI से पेमेंट, RUPAY एटीएम कार्ड , मोबाइल में पेमेंट एप्प द्वारा पेमेंट कर पा रहे हैं तो आपका आधार NPCI में सीड है अन्यथा नहीं।
🙏🙏