निपुण भारत मॉनिटरिंग सेण्टर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा अध्यापक अपने विद्यालय की प्रोग्रेस का आंकलन कर पायेगा, इस प्लेटफॉर्म से छात्र छात्राओं की प्रगति जानने तथा उसमें सुधार हेतु सहायता मिल पायेगी l उदहारण के लिए कुछ समय पहले हुए NAT परीक्षा 2023 में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के परीक्षा में ग्रेड देखने का उदाहऱण प्रस्तुत किया जा रहा है l हो सकता है की जिन बच्चों को परीक्षा में D तथा E ग्रेड मिला है उनका परीक्षा के माध्यम से पुनः मूल्यांकन कराया जाये : इतना ही नहीं अध्यापक अपने जनपद व् अपने ब्लॉक के कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स में विद्यालय का प्रदर्शन भी देख पाएंगे
चरण-1 क्रोम ब्राउज़र में लिंक https://nipun.prernaup.in/ खोले
चरण – २ यूजर ID में अपना MDM में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड में प्रेरणा एप्प का चार अंकों का पिन डालें

चरण – ३ ADDITIONAL DATA POINT पर क्लिक करें

चरण – ४ SARAL- NAT- 1 2023 पर क्लिक करें

चरण -५-ग्रेड (कक्षा वर्ग ) चुनें

चरण -६ -अपने जनपद के नाम पर क्लिक करें
चरण -७ -अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें
चरण -८ -अपने विद्यालय के नाम पर क्लिक करें
चरण -९ -अपने विद्यालय छात्र छात्राओं का रिजल्ट देखें और डाउनलोड कर लें
बच्चे के नाम के सामने VIEW RESULT पर क्लिक करके बच्चे का रंगीन प्रगति पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है
FOR VIDEO CLICK HERE