आज दिनाँक 8.1.2024 को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ( NJCA ) द्वारा मण्डल मुख्यालय गोण्डा में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आयोजित भूख हड़ताल कार्यक्रम में मण्डल के समस्त जनपदों ( गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती ) से आये हुए सभी संगठनों समस्त सम्मानित पदाधिकारियों / कर्मचारियों / सदस्यो व मण्डल स्तर के समस्त पदाधिकारियों जिन्होने इस भूख हड़ताल को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया सभी को ह्रदयतल की गहराइयों NJCA आभार व्यक्त करता है, मुख्य रूप से बलरामपुर जनपद के समस्त शिक्षक संगठनों / कर्मचारी संगठनों यथा सफाई कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, नलकूप चालक संघ, संग्रह अमीन संघ, लोक निर्माण सहित सभी संगठनों के पदाधिकारियों / सदस्यों को भी ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर इस भूख हड़ताल कार्यक्रम को सफल बनाने व पुरानी पेंशन बहाली के इस ऐतिहासिक संग्राम को निर्णायक मोड़ पर लाने कार्य किया है, पुनः आप सभी क्रन्तिकारी साथियो को बहुत बहुत धन्यवाद, जय कर्मचारी, जय अधिकारी, जय शिक्षक, जय पेंशनर्स जय NJCA आपका तुलाराम गिरि का0 संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ( NJCA ) / जिला महामंत्री विशिष्ट बी. टी. सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बलरामपुर l


