प्रेषक,
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, बलरामपुर ।
सेवा में,
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद बलरामपुर।
पत्रांकः लेखा बेसिक / आयकर / 516-17 /2023-24, दिनांक जनवरी, 2024
विषयः परिषदीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह जनवरी, 2024 के वेतन से वार्षिक आयकर कटौती किये जाने हेतु हेतु वेतन आगणन प्रपत्र (Pay Details) निर्गत कर, Form-24Q उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष परिषदीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह जनवरी, 2023 के वेतन से वार्षिक आयकर कटौती की जानी है, जिससे नकद वेतन से अधिक आयकर देय की स्थिति में 02 माह में आयकर कटौती पूर्ण की जा सकेगी।
अस्तु आपको निर्देशित किया जाता है कि परिषदीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में भुगतान वेतनादि (आय) के अनुरूप वेतन आगणन प्रपत्र (Pay Detail) यथाशीघ्र निर्गत करते हुए निवेश के वैध साक्ष्यों सहित Form-24Q तैयार कर विलम्बतम् दिनांक 22.01.2024 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे नियममुसार त्रुटिरहित आयकर कटौती करते हुए ससमय वेतन आहरित किया जा सके।
नोट- आप सुलभ कार्यवाही हेतु परिषदीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में भुगतान वेतनादि (आय) से सम्बन्धित सॉफ्ट फाइल्स यथा- वेतन बिल, एरियर बिल, डी०ए० एरियर व बोनस बिल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से प्राप्त कर सकतें हैं।
