After the exciting T20 series between India and South Africa, now the excitement of ODI matches is looming large on the spectators. In today’s first ODI match, South African players were seen kneeling in front of fast bowler Arshdeep. Arshdeep bowled brilliantly and showed the path to the pavilion to 5 African batsmen. Thanks to his sharp bowling, the South African team, which was looking strong at home, was all out for just 116 runs in the 28th over. No South African player could score even fifty runs .The Indian team, which came to chase 117 runs, did not have a good start and India’s first wicket fell at the score of just 5 runs, but after that they played bravely. Due to Shreyas Iyer’s unbeaten fifty, the team won the match and maintained its dominance in ODIs. There are still two ODI matches left. Indian batsmen were seen struggling on the high-bending pitches in South Africa, but now with the arrival of young players, so much talent has come into the team that the team is capable of not only playing in any situation but also winning the match. .

भारत और साउथ अफ्रीका की रोमांचक T 20 सीरीज के बाद अब वनडे मैचों का रोमांच दर्शको के सर चढ़कर बोल रहा है आज के पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप के सामने घुटने टेकते नजर आए। अर्शदीप ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत अपने घर मे मजबूत दिख रही साउथ अफ्रीका की टीम 28 वें ओवर में ही मात्र 116 रन पर आल आउट हो गयी। साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी पचास रन भी नहीं बना पाया।117 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और मात्र 5 रन के स्कोर पर ही भारत का पहला विकेट गिर गया था किंतु इसके बाद वीरतापूर्वक खेलते हुए। श्रेयस अय्यर के नाबाद पचासे के चलते टीम मैच जीत गयी और टीम ने वनडे में अपनी बादशाहत कायम रखी। अभी दो वनडे मैच बाकी है साउथ अफ्रीका में तेज उछाल वाली पिचों पर भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आते थे लेकिन अब युवा खिलाड़ियों के आने से टीम में इतनी प्रतिभाएं आ चुकी हैं कि किसी भी परिस्थिति में खेलने में ही नहीं मैच जीतने में भी टीम सक्षम है। अगले दोनों मैच भी रोमांचक होने के आसार हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका में ही टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं।