विषयः वर्ष 2025-26 में इन्स्पायर अवार्ड ‘मानक’ योजनान्तर्गत कक्षा-6-12 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 15 जून, 2025 से दिनांक 15 सितम्बर, 2025 के मध्य पूर्ण कराने के सम्बन्ध में।महोदय,कृपया, उपर्युक्त विषयक डा० संदीप बंसल, भारत सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग टेक्नोलॉजी भवन, नया महरौली मार्ग, नई दिल्ली-110016 के पत्र दिनांक 29-05-2025 (छाया प्रति संलग्न) का अवलोकन करें, जिसके द्वारा वर्ष 2025-26 में इन्स्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के ऑन लाईन नामांकन 15 जून, 2025 से 15 सितम्बर, 2025 के मध्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।भारत सरकार के उक्त पत्र द्वारा योजना के पात्रता मानदंड में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार वर्ष 2025-26 से कक्षा 6 से 12 में पढ़ने वाले छात्र/छात्रायें नदाचार/विचार प्रस्तुत करने के पात्र होंगे। इन्स्पायर मानक योजना के अन्तर्गत पंजीकृत विद्यालय प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अपने विद्यालय से 5 सर्वश्रेष्ठ विचारों को E-MIAS देब पोर्टल पर लिंक www.inspireawards-dst.gov.in पर ऑन लाईन नामांकन विद्यालय कर सकते हैं।भारत सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025-28 के लिए ऑन-लाईन नामांकन दिनांक 15 जून, 2025 से प्रारम्भ किया जा रहा है। विद्यालय दिनांक 15 सितम्बर, 2025 तक अपने ऑन-लाईन नामांकन जमा कर सकते हैं।इन्स्पायर अवार्ड-मानक योजना के सफल क्रियान्वयन एवं छात्र/छात्राओं के अधिक से अधिक नामांकन किये जाने हेतु प्रकरण में आपको निर्दिष्ट किया जाता है कि :-1. विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचायाँ / प्रधानाध्यापकों की बैठक- जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सी०आई०एस०सी०ई० नई दिल्ली एवं उ०प्र० संस्कृत शिक्षा परिषद से सम्बद्ध एवं संचालित विद्यालयों के प्रबन्धकों / प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर इन्स्पायर अवार्ड-मानक की पात्रता, नामांकन प्रक्रिया, मॉडल तैयार करने एवं ऑनलाईन आपलोड कराने पर चर्चा कर अधिक से अधिक बच्चों तक जानकारी पहुंचाने, नामांकन हेतु प्रोत्साहित करने, शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदानक करने हेतु विद्यालयवार शिक्षक चिन्हित कर उनका दायित्व निर्धारण तथा यदि ऑनलाईन आवेदन करने में कोई समस्या/परेशानी आती है तो उसका निराकरण / समाधान आदि कराकर प्रत्येक दशा में कार्य योजना बनवायेंगे।